'कैजुअल सेक्स मैचमेकिंग ऐप' यानी सिर्फ़ यौन संबंध बनाने के लिए साथी ढूँढ़ने का दावा करने वाला ऐप ‘बैंग विद फ्रेंड्स’ के निर्माताओं को नाम के चलते गेम स्टूडियो ज़िंगा से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है.

यह ऐप जनवरी में लॉन्च हुआ था और यह आपसी सहमति से यौन संबंधों की इच्छा ज़ाहिर करने वाले फेसबुक मित्रों के लिए अलर्ट जारी करता है.

'बैंग विद फ़्रेंड्स' ने बताया है कि उसके पास एक करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं.

ज़िंगा के दो गेमों के नाम 'वर्ल्ड विद फ्रेंड्स' और 'चेस विद फ़्रेंड्स' हैं और उसने 'बैंग विद फ़्रेंड्स' नाम को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन की शिकायत करते हुए सैन फ्रांसिस्को की अदालत में याचिका दायर की है.

बौद्धिक संपदा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ज़िंगा ने कहा कि बैंग विद फ़्रेंड्स ने “ज़िंगा के गेम ट्रेडमार्क को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए अपने कैजुअल सेक्स मैचमेकिंग ऐप के लिए बैंग विद फ़्रेंड्स नाम चुना है.”

फर्म के उप प्रधान सलाहकार रेनी लॉसन ने एक लिखित बयान में कहा कि, “ज़िंगा ने अपने बहुमूल्य ब्रांड ‘विद फ़्रेंड्स’ के खुलेआम उल्लंघन को रोकने के लिए मुकदमा किया है.”

सेक्स ऐप के निर्माता को कानूनी नोटिस

उन्होंने कहा, “ख़ुद को ‘बैंग विद फ़्रेंड्स’ कहने वाली एक कंपनी, जिसके स्वामी संस्थापक ज़िंगा के ‘विद फ़्रेंड्स’ गेम को खेलते रहे हैं, ने ज़िंगा के जगजाहिर चिन्ह का इस्तेमाल करके अपने सेक्स संबंधी ऐप के प्रति लोगों का ध्यान खींचने का फैसला किया है.”

बैंग विद फ़्रेंड्स ने कहा है कि उसे अभी मुकदमे के आधिकारिक कागज नहीं मिले हैं.

बैंग का पक्ष

कंपनी ने बीबीसी को बताया, “हमें मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि ज़िंगा ने हमारे नाम के ‘विद फ़्रेंड्स’ हिस्से को लेकर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का दावा किया है.”

कंपनी ने बताया, “एक तकनीकी कंपनी के रूप में हम बौद्धिक संपदा को गंभीरता से लेते हैं और कॉपी मिलने पर हम मामले का विस्तृत मूल्यांकन करेंगे.”

टेलर वेसिंग लीगर फर्म में पार्टनर और ट्रेडमार्क विशेषज्ञ रोलैंड मैलिंसन ने कहा कि ज़िंगा को इस बात का मूल्यांकन करना होगा कि क्या ब्रांड की नकल के मुक़ाबले कानूनी कार्रवाई क्या उसके लिए कम नुकसानदेह होगी?

उन्होंने बीबीसी को बताया, “कुछ नकल वास्तव में ब्रांड को मदद करती हैं और उसे अधिक सहज बनाती हैं- लेकिन आखिरकार आप अपने ब्रांड और उसके प्रस्तुतिकरण को नियंत्रित करना चाहते हैं.”

एकाधिकार का सवाल

उन्होंने कहा, “दलील आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले शब्दों को लेकर है- क्या ज़िंगा के पास ‘विद फ़्रेंड्स’ शब्द का एकाधिकार है?”

रोलैंड मैलिंसन ने बताया कि, “सिर्फ इसलिए कि उनके पास ‘वर्ल्ड विद फ़्रेंड्स’ संरक्षित है, यह ज़रूरी नहीं है कि वो 'बैंग विद फ़्रेंड्स' को रोक सकते हैं- निश्चित रूप से यह बात ब्रिटेन और यूरोप में लागू होगी.”

'बैंग विद फ़्रेंड्स' ऐप को एपल ऐप स्टोर में सूचीबद्ध होने के एक सप्ताह बाद ही हटा दिया गया था लेकिन यह अब भी गूगल प्ले के ज़रिए एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

बैंग विद फ़्रेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोलिन ह्यूज ने बिज़नेस इनसाइडर को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि एपल ने “आपत्तिजनक सामग्री” के आधार पर इस ऐप को हटा दिया था. उन्होंने कहा, “हम उनके साथ काम करना चाहते हैं, ताकि उनके स्टोर में इस ऐप की वापसी हो सके.”

"हमें मीडिया में आई खबरों से पता चला है कि ज़िंगा ने हमारे नाम के ‘विद फ्रेंड्स’ हिस्से को लेकर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का दावा किया है."

-बैंग विद फ्रेंड्स

International News inextlive from World News Desk