64जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी

जेडटीई ने अपने इस नए स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड डी लक्स में एंड्रायड का ऑपरेटींग सिस्टम दिया है। एसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की एचडी डिस्पले मिलेगी जिसमें 2.5 डी की कोरनिंग गोरिला ग्लास कोटिंग होगी। प्रोसेसर 1.2GHz का क्वाड-कोर Qualcomm snapdragon 410 SoC और 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरीए 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकेगा।

13 एमपी का रियर कैमरा

जेडटीई ने इस नए हैंडसेट को काफी स्टाइलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। यह फोन 13एमपी कैमरे से लैस है। इसमें 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन में आपको 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह फोन जबरदस्त है। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन:

ModelZTE Blade D Lux
SimDual
Disply720*1280
MemoryRAM 3GB,External memory-64 gb
Connectivity4g,wiFi,bluetooth,GPS and micro USB
Camera13 MP Rear and 8 MP FRONT Camera
OSAndroid 5.1 lollipop
CPUquad-core Qualcomm Snapdragon 410 SoC
GPUAdreno 306
Battery 3000mAh
PriceRs.11600

Technology News inextlive from Technology News Desk