सेन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम ने ऐलान किया की वह अपने चैटिंग एप जूम चैट का नाम बदलकर जूम टीम चैट कर रही है। जूम ने बताया की उसने यह कदम टीम वर्क और सहयोग बढ़ाने के लिए किया है। कम्पनी ने कहा कि उसने पहले ही जूम टीम चैट की क्षमताओं को बढाने के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया है, और यह इस महीने के अंत में और भी अधिक इजाफा किया जायेगा। कम्पनी ने कहा- "हमारा प्लेटफॅार्म लोगों के लिए कई स्थानों और उपकरणों से जुड़ने के लिए आसान बनाता है। हमारे मंच की सफलता का केंद्र हमारा निरंतर टीम सहयोग और मैसेजिंग हब है। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए कहा की "हम अपने इस एप को जूम चैट कहते थे। लेकिन आज हम आधिकारिक तौर पर इसका नाम बदलकर जूम टीम चैट कर रहे हैं, ताकि भविष्य में लगातार मैसेज भेजने और टीम वर्क के सहयोग को बढ़ाया जा सके।
एक प्लेटफॅार्म पर उपलब्ध होंगे कई फीचर
कम्पनी ने कहा कि 'जूम टीम चैट फाइल ट्रांसफर करना, वीडियो, साउंड और व्हाइटबोर्ड को एक ही प्लेटफॅार्म पर उपलब्ध कराता है। ताकि आप इसे आसानी से उपयोग कर सकें। इसके साथ ही आप इस प्लेटफॅार्म पर एक ही क्लिक पर वीडियो, साउंड और लाइव चैटिंग का आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। हम अपने कस्टमर की वर्तमान और उभरती मांगों को पूरा करने के लिए अपने पोर्टफोलियो के अन्य क्षेत्रों में इजाफा कर रहे है। कम्पनी ने कहा की हमने इस साल यूजर्स की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए तीन नए प्रोडक्ट पेश किए हैं।
Technology News inextlive from Technology News Desk