कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में होने वाले World Cup 2023 को लेकर पिछले कई दिनों से दिग्गजों की भविष्यवाणियां सामने आ रही हैं। कोई अपनी पसंदीदा सेमीफाइनलिस्टों को चुन रहा है, तो कोई किसी और पहलू का रिव्यू कर रहा है। हाल ही में दुनिया के अलग-अलग पूर्व दिग्गजों ने बताया कि कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने जा रही हैं और इसी कड़ी में अब पूर्व पेसर जहीर खान ने अपनी पसंदीदा चार टीम चुनी हैं।

8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत
ज्यादातर दिग्गज जिन्होंने सेमीफाइनल टीम के बारे में बताया इनमें से किसी ने भी पाकिस्तान को अपने टॉप 4 में शामिल नही किया है। कमाल की बात ये है कि जाहिर खान ने पाकिस्तान को अपनी टाॅप 4 टीमों में शामिल किया है। जहीर ने टीम इंडिया को मजबूत दावेदार बताते हुए कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है और इस टीम में एक्सपीरियेंस और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संगम है। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना कमाल दिखाने वाली है। भारत के लिए अफसोस की बात यह रही कि उसके दोनों ही वॉर्म-अप मैचों पर बारिश ने पानी फेर दिया।

इंग्लैंड ने बदला मैच का अंदाज
जहीर खान की दूसरी पसंदीदा टीम इंग्लैंड है, जिसने पिछले कुछ सालों में व्हाइट-बॉल ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज भी पूरी तरह से बदल दिया है। उनकी टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं, ऐसे में बॉलिंग अटैक को मात देने के लिए ये टीम तैयार है। भारतीय पूर्व पेसर की तीसरी टीम वह है, जिसे ज्यादातर दिग्गजों ने चुना है। यह टीम ऑस्ट्रेलिया की है। कंगारू पिछले विश्व कप फाइनल में जगह नहीं बना पाए थे। ऐसे में इस बार यह देखना काफी मजेदार होगा कि पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने वाली टीम अंतिम चार की दावेदारी पर कितना खरा उतरती है।

पाकिस्तान से नहीं हैं ज्यादा उम्मीदें
जहीर ने अपनी चौथी टीम पाकिस्तान को चुना है, जो बहुत हद तक चौंकाने वाला है क्योंकि ज्यादातर दिग्गजों ने सेमीफाइनल के मामले में पाकिस्तान से दूरी बनाई हुई है, क्योंकि ज्यादातर दिग्गजों को पाकिस्तान से बहुत उम्मीदें नहीं है। इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ साल में पाकिस्तान ने कई मैचों में खुद को एक तगड़ी टीम के रूप में खड़ा किया है। हालांकि, हाल ही में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जो काफी हद तक चौंकाने वाला है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk