युवराज ने जताई थी अपनी बायोपिक बनाने की इच्छा

इंटरव्यू के दौरान युवराज से उनकी बायोपिक पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरा किरदार सिर्फ अक्षय कुमार ही निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से हूं और अक्षय इस कनेक्शन को समझते हैं। एक पंजाबी लड़के के रूप में अक्षय एकदम फिट बैठते हैं। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 के दौरान इंगलैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज इकलौते खिलाड़ी हैं। फैन्स उन्हे सिक्सर किंग के नाम से बुलाते हैं। युवराज ने आदित्य रॉय कपूर भी पसंद किया है। उनके अनुसार अक्षय कुमार के अलावा आदित्य भी मेरे रूप में भूमिका निभा सकते हैं।

अक्षय कुमार निभा सकते हैं मेरा किरदार- युवराज सिंह

कैंसर जैसी बीमारी से जूझ कर मैदान पर लौटे युवराज

2011 के विश्व कप में भी युवराज ने अहम योगदान दिया। इस दौरान वे कैंसर की बीमारी से झूझ रहे थे लेकिन उन्होंने बीमारी को एक तरफा रखकर टीम में अपना ध्यान दिया और भारत को विश्व कप जीताया। युवराज सिंह विश्व कप खेल रहे थे कि तभी उनकी बीमारी की खबर ने करोड़ों फैंस को निराश कर दिया।  युवराज कैंसर से पीडि़त थे पर उन्होंने इसके बाद भी मैच खेलना नहीं छोड़ा। विश्व कप जीताने के बाद युवराज कीमोथेरेपी करवाने के लिए अमेरिका रवाना हो गए। अमेरिका के जाने माने ऑकलॉजिस्ट की निगरानी में युवराज ने करीब दो महीने तक कैंसर से लड़ाई लड़ी इसके बाद वो फिर से मैदान में लौट कर आए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk