युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है, जबकि दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिल गई है.

ज़िम्बाब्वे दौरे पर आराम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर टीम की कमान संभाल ली है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा सात एक दिवसीय मैच खेले जाने हैं.

भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाटी रायुडू, मोहम्मद सामी, जयदेव उनाडकट

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच: कार्यक्रम

पहला टी-20, 10 अक्तूबर     राजकोट

पहला वनडे, 13 अक्तूबर     पुणे

दूसरा वनडे, 16 अक्तूबर     जयपुर

तीसरा वनडे, 19 अक्तूबर     मोहाली

चौथा वनडे, 23 अक्तूबर     राँची

पाँचवाँ वनडे, 26 अक्तूबर     कटक

छठा वनडे, 30 अक्तूबर     नागपुर

सातवाँ वनडे, 02 नवंबर     बंगलौर

International News inextlive from World News Desk