युवराज सिंह ने अपने इंडियन क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए ना सलेक्ट किए जाने के बारे में कहा कि उन्हें सलेक्शन को लेकर काफी निराशा हुई है लेकिन वो इसमें कुछ कर नहीं सकते सिवाय अपने बेहतर परफार्मेंस से आगे लिए अच्छा हासिल करने की कोशिश के. टीम में नहीं चुने जाने के बाद युवराज सिंह के साथ ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर ने भी निराशा जताई है.

युवराज ने दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान कहा कि वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना निराशाजनक था, लेकिन इस फैसले में आप कुछ नहीं कर सकते. लेफ्ट हैंण्ड के इस स्टार बैट्समैन ने कहा कि उनका ध्यान अब डोमेस्टिक टूर्नामेंटस में अपने स्टेट की टीम पंजाब की तरफ से ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर है. चार साल पहले जब इंडियन सब कांटीनेंट में क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ था तो युवराज ने ही टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मेन रोल प्ले किया था. इसीलिए उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर भी सलेक्ट किया गया था.

युवराज ने कहा कि अभी वे रणजी ट्रॉफी मैचेज पर कांस्ट्रेट कर रहे हैं. इसी तरह से वो अपने कमबैक को इंश्योर कर सकते हैं. वर्ल्ड कप की टीम में सलेक्ट ना हो पाने के बाद युवराज सिंह को एक और शॉक लगा जब आइपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी उनको अपनी टीम से बाहर कर दिया था.

युवराज के साथ इस प्रोग्राम में गौतम गंभीर भी प्रेजेंट थे. वर्ल्डे कप में गंभीर को भी टीम से बाहर रखा गया है और वो भी इस बात से काफी डिसअप्वाइंटेड हैं. गंभीर ने कहा कि उनमें अब भी रन बनाने की हंगर बाकी है. उन्होंने कहा कि वो रन बनाने और मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलते हैं. वे आज भी इंडिया, अपनी स्टेट दिल्ली और किसी भी T20 फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतना चाहते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk