ये रहा सोमदेव के नीचे आने का कारण
सोमदेव के बारे में बात करें तो वाशिंगटन में सिटी ओपन के क्वालीफायर के पहले राउंड से बाहर होने के कारण सोमेदेव अपनी जगह से कुल छह पायदान नीचे पहुंच गए हैं। अब वह 148वें स्थान पर हैं। वैसे देखा जाए तो युकी को भी इस हिसाब से रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान पहुंचा है। इसके बावजूद वह 146वें स्थान पर अभी भी कायम हैं। इस तरह से देखा जाए तो अब वह देश के नंबर वन एकल खिलाड़ी बन चुके हैं।
साकेत तीसरे नंबर पर
इसी के साथ बता दें कि साकेत मयनेनी 198वे स्थान पर पहुंचकर अब भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। इसके बीच में रोहन बोपन्ना के स्थान पर गौर करें तो उनको भी सिटी ओपन के युगल सेमीफाइनल में पहुंचने का ठीक-ठाक फायदा उनकी रैंकिंग के रूप में मिला है। इसके अनुसार अब वह एक बार फिर से शीर्ष 10 में पहुंच चुके हैं।
पेस पहुंचे दो पायदान नीचे
इनके बाद नाम लेते हैं लिएंडर पेस का। पेस अब पहले से दो पायदान पहुंच गए हैं। अब वह 33वें स्थान पर हैं। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा की बात करें तो शीर्ष 100 में शामिल राजा अब 12 पायदान नीचे पहुंच गए हैं। अब वह 100वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी और डब्लयूटीए की युगल रैंकिंग की बात करें तो सानिया मिर्जा अभी भी पहले की ही तरह नंबर वन पर काबिज हैं। स्विट्जरलैंड की उनकी मेट मार्टिना हिंगिस 8865 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुईं हैं।
Hindi News from Sports News Desk