कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Armaan Malik Net Worth: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' कल यानी 21 जून 2024 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुआ। इस सीजन में बिग बॅास के घर में ज्यादातर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की एंट्री हुई। जिनमें से एक हैं यूट्यूबर अर्मान मलिक, जो इस सीजन में अपनी दोनों बीवियों के साथ आए हैं। अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक और दूसरी पत्नी कर्तिका मलिक भी इस शो का हिस्सा बनी हैं। अरमान अपनी दो शादियां और चार बच्चों की वजह से काफी ज्यादा फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूबर अरमान मलिक एक टाइम पर मैकेनिक का काम किया करते थे?

अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अरमान
जी हां, अरमान मलिक आज भले ही और 100 करोड़ की संपति के मालिक हैं, लेकिन एक टाइम था जब वो मैकेनिक का काम किया करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक ने खुद इस बात को एक्सेप्ट किया था कि, अब उनके पास 10 फ्लैट है। जहां पर वो अपनी दोनों पत्नियों, चार बच्चों, छह एडिटर, दो ड्राइवर, 9 हाउस हेल्प और लंबी चौड़ी टीम के साथ रहते हैं। अरमान की पहली शादी पायल शर्मा से 2011 में हुई थी, इसके बाद अरमान ने 2018 में पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका बसरा से शादी कर ली। अरमान की दोनों बीविया खुशी खुशी एक छत के नीचे रहती हैं, और अब ये तीन की तिकड़ी बिग बॅास में क्या करेंगी, ये देखने वाली बात होगी।