हिंदी फिल्मों के ट्रेलर छाए सबके दिलों पर
साल 2017 में YouTube पर कई हिंदी फिल्मों के ट्रेलर ने इतने बड़े रिकॉर्ड बना डाले, जिन्हे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं। 5.8 करोड़ वीडियो व्यूज के साथ बाहुबली 2 मूवी ट्रेलर लिस्ट में टॉप पर है। नंबर दो पर रही पद्मावती जिसके ट्रेलर ने 27 मिलियन यानी कि 2.7 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद बारी है जुड़वा-2 की जिसके ट्रेलर को मिले 2.3 करोड़ व्यूज। जुड़वा-2 के टाइटल ट्रैक तम्मा तम्मा अगेन ने पॉपुलर सांग्स की लिस्ट में बाजी मारी इस गाने को 132 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया।
BB ki Vines
YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर अचीव करके टॉप पर रहने वाले वीडियो चैनल्स में नंबर एक पर है सबकी पसंदीदा बीबी की वाइंस, जिसने एडल्ट कॉमेडी सेगमेंट में धूम मचाते हुए साल भर के भीतर 32 लाख से अधिक सब्सक्राइबर जोड़े।
Vidya Vox
टॉप टेन वीडियो क्रिएटर 2017 की लिस्ट में दूसरा नाम है विद्या वॉक्स का। अपने खूबसूरत और शिजलिंग वीडियोज की बदौलत विद्या वॉक्स ने इस साल करीब 26 लाख सब्सक्राइबर अपने नाम कर लिए।
FactzTech
इसके बाद बारी आती है फैक्ट्जटेक की। टॉप टेन मिस्ट्री वीडियो बनाने के मामले में इस वीडियो चैनल ने सबको पीछे छोड़ दिया है। लोगों का दिमाग घुमा देने वाले इस वीडियो चैनल पर इस साल 25 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े।
Sandeep Maheshwari
संदीप महेश्वरी ने इंस्पिरेशनल और मोटिवेशनल वीडियो सेगमेंट में इंडियन यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया है। उनके इंस्पिरेशनल वीडियो देखने के लिए लाखों लोग उनके चैनल पर आते हैं। इस साल 23 लाख से ज्यादा लोगों ने उनका चैनल सब्सक्राइब किया है।
ये 6 फीचर आपके Whatsapp को बना देंगे और भी मजेदार!....
Ashish Chanchalni Vines
कॉमेडी सेक्शन में आशीष चंचलानी भी बहुत पीछे नहीं है। उन्होंने अपने विचित्र कॉमेडी वीडियो से साल भर के भीतर 21 लाख 50 हजार सब्सक्राइबर्स के दिलों पर अपना जादू चला ही दिया।
Amit Bhadana
कॉमेडी सेक्शन में ही अमित भदाना ने अपने अजीबोगरीब और सोशली वायरल वीडियोज में कॉमेडी और फूहड़ता के साथ-साथ ठेठ देसी अंदाज दिखाकर उन्होंने इस साल 21 लाख लोगों से अपना चैनल सर्ब्सक्राइब करवा ही लिया।
गजब! पाकिस्तान और नेपाल से भी घटिया इंटरनेट स्पीड मिलती है भारत में
YourHealth
मामूली से लेकर गंभीर बीमारियों और रोजमर्रा के तमाम हेल्थ टिप्स देने वाले वीडियो बनाकर योरहेल्थ चैनल ने लाखों भारतीयों को अपने वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है। तभी तो करीब 21 लाख सब्सक्राइबर उनके चैनल पर चिपक ही गए।
ऐसा क्या है जो हम भारतीय इंटरनेट पर रोज देखे बिना नहीं रह पाते? सच जानकर हैरान मत होना
Nisha Madhulika
इतनी सारी कैटेगरीज की लिस्ट में फूड को कैसे भुलाया जा सकता है। जब YouTube पर फूड की बात होती है तो निशा मधुलिका का नाम शायद सबसे ऊपर आता है। तभी तो निशा मधुलिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस साल 18 लाख 50 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल किए।
TS Madaan
साल 2017 की टॉप क्रिएटर की लिस्ट में टी एस मदान अपने इंस्पिरेशनल वीडियोज के साथ बहुत आगे रहे। उन्होंने इस साल 17 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों को अपना चैनल का सब्सक्राइब बटन प्रेस करने को मजबूर कर ही दिया।
Technology News inextlive from Technology News Desk