मिलेगा अलग एक्सपीरियंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यू-ट्यूब इस फीचर को एड करके अपने यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देना चाहता है. इस फीचर के माध्यम से यूजर को 3D इफेक्ट मिलेगा, जिसमें वह किसी स्टेज के क्राउड को भी देख सकेंगे. इसके अलावा यूजर खुद अपना एडवेंचर वीडियो भी चूज कर सकता है. यह इफेक्ट काफी बेहतरीन है. खासतौर पर यह गेम खेलने के लिए बनाया गया है. वहीं अगर आप कुछ एक्साइटिंग और इंट्रेक्टिव करना चाहते हैं तो एक्शन स्पोर्ट वीडियो आपके लिए परफेक्ट है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, अगर आप गूगल कार्ड बोर्ड पर देख रहे हैं, तो बड़ी आसानी से सिर मूव करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए सीन में होना जरूरी है.

वीडियो क्वॉलिटी बेहतर नहीं
यू-ट्यूब का यह फीचर वेब में भी उपलब्ध है. हालांकि इसकी वीडियो क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है. गूगल ने इस प्रोजेक्ट के लिए 360 डिग्री मूविंग कैमरा बनाने वाली कंपनियों की मदद ली है. इनमें Bublcam, Giroptic’s 360cam, IC Real Tech’s Allie, Kodak’s SP360 और  Ricoh Theta प्रमुख हैं. कंपनी का कहना है कि वह अपने यूजर्स को नई-नई सुविधा देना चाहते हैं. इसके लिए वह इन कंपनियों से जुड़े हैं. फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए बनाया गया है. लेकिन कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही आईफोन और अन्य डिवाइस के लिए भी इसे उपयोग में ला सकती है.

मिलेगा अलग एक्सपीरियंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यू-ट्यूब इस फीचर को एड करके अपने यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देना चाहता है. इस फीचर के माध्यम से यूजर को 3D इफेक्ट मिलेगा, जिसमें वह किसी स्टेज के क्राउड को भी देख सकेंगे. इसके अलावा यूजर खुद अपना एडवेंचर वीडियो भी चूज कर सकता है. यह इफेक्ट काफी बेहतरीन है. खासतौर पर यह गेम खेलने के लिए बनाया गया है. वहीं अगर आप कुछ एक्साइटिंग और इंट्रेक्टिव करना चाहते हैं तो एक्शन स्पोर्ट वीडियो आपके लिए परफेक्ट है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि, अगर आप गूगल कार्ड बोर्ड पर देख रहे हैं, तो बड़ी आसानी से सिर मूव करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए सीन में होना जरूरी है.


वीडियो क्वॉलिटी बेहतर नहीं
यू-ट्यूब का यह फीचर वेब में भी उपलब्ध है. हालांकि इसकी वीडियो क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं है. गूगल ने इस प्रोजेक्ट के लिए 360 डिग्री मूविंग कैमरा बनाने वाली कंपनियों की मदद ली है. इनमें Bublcam, Giroptic’s 360cam, IC Real Tech’s Allie, Kodak’s SP360 और  Ricoh Theta प्रमुख हैं. कंपनी का कहना है कि वह अपने यूजर्स को नई-नई सुविधा देना चाहते हैं. इसके लिए वह इन कंपनियों से जुड़े हैं. फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए बनाया गया है. लेकिन कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही आईफोन और अन्य डिवाइस के लिए भी इसे उपयोग में ला सकती है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk