मुंबई(आईएएनएस)। YouTube Feature against Fake Health Tips: यूट्यूब पर यूजर्स सही और वेरीफाइड हेल्थ टिप्स से जुड़े ही वीडियो देखें और फर्जी हेल्थ टिप्स से बचकर रहें। इस बात को ध्यान में रखकर गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब ने health source information panels और health content shelves के नाम से दो फीचर लॉन्च किए हैं। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स वेरीफाइड चैनल्स के हेल्थ वीडियोज को आसानी से देख पाएंगे। कंपनी के मुताबिक ये फीचर्स फिलहाल दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध हैं, जिन्हें आने वाले समय में बढ़ाया जाएगा। पहला फीचर 'हेल्थ सोर्स इनफॉर्मेशन पैनल' है जो आधिकारिक सोर्सेज से आने वाले वीडियोज की पहचान करने में मदद करेगा। यह मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संगठन और सरकारी संस्था के वीडियोज के तौर पर कंटेट को लेबल उपलब्ध कराएगा। इससे यूजर्स सूचना के सोर्स का मूल्यांकन कर सकेंगे, साथ ही विश्वसनीय हेल्थ हेल्थ कंटेट वीडियो को सबसे अलग कर पाएंगे।
यूट्यूब सर्च का नया सेल्फ फीचर दिखाएगा सबसे विश्वसनीय हेल्थ वीडियो
सही हेल्थ कंटेट वीडियो को लेकर यूट्यूब का सेकेंड फीचर है Health content shelves जो उस वक्त यूजर्स की सबसे ज्यादा मदद करेगा, जब वो किसी खास टॉपिक से जुड़े हेल्थ वीडियो को सर्च कर रहे होंगे। उस समय यह फीचर तमाम विश्वसनीय ऑफिशियल सोर्सेज के वीडियो को आपके सामने हाईलाइट करेगा। उदाहरण के लिए जब आप दिल की बीमारी या फिर डायबिटीज से जुड़े हेल्थ टिप्स वीडियो सर्च करेंगे तो सर्च में एक अलग से कंटेट सेल्फ दिखाई देगा, जिसमें मान्यता प्राप्त संस्थानों और सरकारी विभागों द्वारा अपलोड किए गए वीडियोज नजर आएंगे। यूट्यूब ने कहा है कि हमारे पास वो क्षमता है जिसके द्वारा वो पूरा माहौल बदल सकते हैं जिसमें हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर लोगों को इन्फार्म, एजूकेट और मोटिवेट करते हैं, ताकि लोग और भी हेल्दी लाइफ जी सकें।
कोविड महामारी के वक्त से यूट्यूब बना भरोसे का प्रतीक
यूट्यूब से जुड़े डॉ. गार्थ ग्रैहम ने बताया कि यूट्यूब प्लेटफॉर्म ने ऐसा डेस्टीनेशन बनाया है, जहां यूजर्स 8 भारतीय भाषाओं में आधिकारिक श्रोतों, प्रमुख अस्पतालों और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए भरोसेमंद कंटेट को खोज सकते हैं। ऑक्सफोर्ड इकॉनमिक इम्पैक्ट सर्वे 2021 के मुताबिक 69 परसेंट यूजर्स कहते हैं कि कोविड 19 महामारी की शुरुआत से स्वास्थ्य संबंधी मामलों में यूट्यूब भरोसेमंद जानकारी देने के श्रोत रहा है।
Technology News inextlive from Technology News Desk