यू-ट्यूब के अधिकृत ब्लॉग के मुताबिक लेडी गागा, एमीनेम और आर्केड फ़ायर कुछ उन कलाकारों में होंगे जो तीन नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले इस समारोह में हिस्सा लेंगे.
हिट रहे गानों और उनके गायकों के नामों का नामांकन उन वीडियो के आधार पर होगा जिन्हें पिछले एक साल में देखा और शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर इन नामांकनों को शेयर करके यू-ट्यूब के यूज़र्स से विजेताओं को चुनने को कहा जाएगा.
नामों के चुनाव की घोषणा का समारोह 17 अक्टूबर को इंटरनेट पर लाइव दिखाया जाएगा.
दुनियाभर में शो
यू-ट्यूब का दावा है कि उसकी साइट पर हर महीने एक अरब नए यूज़र्स शामिल होते हैं.
समारोह से पहले चुने गए नामितों के अधिकृत म्यूज़िक वीडियो, कवर, पैरॉडी, कंसर्ट, साक्षात्कार और फ़ैन वीडियो शेयर किए जाएंगे.
रात को कलाकार और यू-ट्यूब के कुछ सबसे ज़्यादा लोकप्रिय कॉन्ट्रीब्यूटर, जिनमें लिंडसे स्टर्लिंग और सीज़ा शामिल हैं, दुनियाभर में संगीत समारोहों और परफ़ॉर्मेंस में हिस्सा लेंगे.
न्यूयॉर्क में होने वाले लाइव समारोह के अलावा सोल, मॉस्को, लंदन, रियो डी जनेरो में शो का आयोजन किया जाएगा.
यू-ट्यूब म्यूज़िक अवॉर्ड्स की मेजबानी अमरीकी कलाकार जेसन श्वार्ज़मैन करेंगे.
‘व्हेयर द वाइल्ड थिंग्स आर’ समेत कई वीडियो और डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक स्पाइक जोंस इस समारोह के क्रिएटिव डायरेक्टर होंगे.
International News inextlive from World News Desk