सिर्फ एप में होगा यूज
इंडिया के साथ्ा ही यह सर्विस फिलीपींस और इंडोनेसिया में भी शुरू हो रही है. अब ये फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो ऐसी जगह रहते हो जहां उन्हें दिन के थोड़े वक्त वाई-फाई या हाई स्पीड नेट कनेक्टीविटी मिलती हो. तो वे ऐसे में अपना वीडियो डाउनलोडिंग पर लगा सकते हैं और आसानी से वीडियो देख सकते हैं. यू ट्यूब के इस फीचर को सिर्फ एप में इस्तेमाल किया जा सकता है. डाउनलोडिंग के 48 घंटे बाद तक ये वीडियो आसानी से देखा जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि देश में करीब 60 मिलियन यू ट्यूब के यूजर हैं.
भारत में इंटरनेट यूजर अधिक
इस फीचर का यूज करके आप वीडियो को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन का बिना इस्तेमाल किए हुए भी यू ट्यूब पर देख सकेंगे. इस संबंध में गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन का कहना है कि पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जहां केवल मोबाइल इंटरनेट यूजर सबसे अधिक हैं, यहां करोड़ों यूज़र्स केवल मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करते हैं. वह कहते है कि यह एक अच्छी बात है कि यूज़र की संख्या बढ़ती रही है, लेकिन इसके साथ एक बात और है कि भारत में नेटवर्क की गुणवत्ता खराब है और महंगे डेटा के साथ वह बैंडविड्थ की कमी से जूझ रहा है. हां लेकिन अब इस नई सुविधा के तहत लोग कम कनेक्टिविटी से यू ट्यूब पर वीडियो आसानी से देख सकेंगे.Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk