कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP Crime News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जिसे कथित तौर पर उस पिस्तौल से गोली मारी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह 4.15 बजे कौशल किशोर के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव स्थित आवास पर हुई। मृतक विनय श्रीवास्तव के परिवार द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पश्चिमी डीसीपी राहुल राज और एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है। इस दाैरान पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल बरामद कर ली है साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


मंत्री बोले मृतक मेरे बेटे का बहुत अच्छा दोस्त था
वहीं अपने आवास पर एक विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या किए जाने पर बीजेपी सांसद कौशल किशोर का कहना है, पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद की है, वह मेरे बेटे विकास किशोर की है। पुलिस गहन जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के समय विकास किशोर मौके पर नहीं थे। पुलिस ने उसके दोस्तों और घटना के समय वहां मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब उन्हें व विकास को इस बात की जानकारी मिली तो बहुत दुख हुआ। मृतक विनय मेरे बेटे का बहुत अच्छा दोस्त था।

National News inextlive from India News Desk