पीठ से पीठ मिला कर सोना: अगर पाति पत्नी दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं लेकिन उनकी पीठ से से पीठ छूती रहती हैं तो इससे पता चलता कि दोनों को स्पेस चाहिए लेकिन एक-दूसरे के करीब रह कर। यह दोनों के बीच सुरक्षा और सहजता की भावना को स्पष्ट करता है। साथ ही एक दूसरे के प्रति बराबरी की भावना को दर्शाता है।
एक दूसरे को बिना छुए पीठ करके सोना: अगर आप एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोते हैं और बीच में कोई फिजिकल कांटैक्ट न हो तो इसके कई मतलब हो सकते हैं। जैसे इसका मतलब हो सकता है कि आपकी आपसी समझ बहुत ऊंचे स्तर की है और बिना छुए भी एक दूसरे की मौजूदगी और सुरक्षा को महसूस कर सकते हैं। दूसरी ओर इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपके बीच ठंडापन आ रहा है और आप एक दूसरे से दूर रहना ही पसंद करते हैं।
स्पून पोजीशन: इस स्टाइल में या तो आदमी औरत को अपनी बाहों में ले लेता है या औरत आदमी को। इस पोजीशन में सोना एक-दूसरे के लिए सुरक्षा की भावना को दर्शाता है। यह इंटिमेट पोजीशन और दोनों के बीच पैशनेट लव, केयर, और समर्पण की झलक दिखाती है।
पैर से पैर लिपटा के सोना: इस पोजीशन में कपल्स अपने पैरों को एक दूसरे जोड़े रहते हैं। ये पोजीशन इस बात की प्रतीक है कि आप एक दूसरे को बेहद प्यार भी करते हैं और नजदीक भी रहना चाहते है पर एक दूसरे के आराम का पूरा ख्याल भी रखना चाहते हैं। इसीलिए बिना नींद में खलल डाले जुड़े रहना चाहते हैं।
लिपट चिपट कर सोना: जैसा कि इसके नाम से ही पता चला है ये प्यार के शुरूआती दौर या जुनून की हद तक एक दूसरे को चाहने वाले कपल्स की पोजीशन होती है। इसका मतलब यही है कि वे सोते समय भी एक दूसरे से अलग नहीं होना चाहते और उनकी दुनिया में किसी और के लिए कोई जगह नहीं है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk