1 . आपकी भी हथेली के बीचों-बीच घोड़ा, घड़ा, पेड़, दंड या स्तंभ चिह्न हो तो समझ जाइए कि आपकी किस्मत में राजयोग साफ नजर आ रहा है।
2 . आपका ललाट चौड़ा और बड़ा, आंखें सुंदर, मस्तक गोल और भुजाएं लंबी हैं तो भी आप राजसुख के हकदार हैं।
3 . आपके हाथ की रिंग फिंगर के मूल में पुण्य रेखा है और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा अंगुली पर जाए तो आपकी किस्मत में राजयोग है।
4 . आपके अंगूठे में यव चिह्न है और उसके साथ में मछली, छाता, अंकुश, वीणा, सरोवर, हाथी का चिह्न हो तो आप यशस्वी और करोड़ों मुद्राओं के मालिक होंगे।
पढ़ें इसे भी : अंगूठा बता देगा कि कैसा है आपका स्वभाव, जीवन में कितने आगे जाएंगे आप
5 . आपकी हाथ की रेखाओं में तलवार, पहाड़, हल, चिह्न हो तो आपके पास लक्ष्मी का भंडार हमेशा भरा रहेगा।
6 . आपकी हथेली में सूर्य रेखा मस्तक रेखा से मिली हो और उसके बाद मस्तक रेखा साफ सीधी होकर गुरु की ओर झुकने से यहां चतुष्कोण बन जाता है। ऐसा रेखाओं वाला इंसान मुख्यमंत्री होता है।
पढ़ें इसे भी : आपकी हथेली की रेखाओं में छुपा है आपकी सेहत का राज
7 . आपके हाथ में गुरु और सूर्य पर्वत उच्च हो या शनि व बुध रेखा साफ और सीधी हो तो शर्तिया आप राज्यपाल होते हैं।
8 . आपके हाथ में शनि का त्रिशूल चिह्न है, चन्द्र रेखा का भाग्य रेखा से संबंध हो या फिर भाग्य रेखा हथेली के बीचों-बीच से शुरू होकर उसकी एक शाखा गुरु पर्वत पर और दूसरी सूर्य पर्वत पर जा रही है तो आप किसी राज्य के अधिकारी होते हैं।
9 . आपकी हथेली में गुरु, मंगल पर्वत उच्च है और मस्तिष्क रेखा दोहरी है या फिर बुध की अंगुली नुकीली और लंबी है। इसके साथ ही नाखून चमकदार हैं तो आप राजदूत हैं।
10 . आपके बाएं हाथ की तर्जनी और कनिष्ठिका की अपेक्षा दाहिने हाथ की तर्जनी और कनिष्ठिका मोटी और बड़ी है। इसके साथ अगर मंगल पर्वत ज्यादा ऊंचा है और सूर्य रेखा प्रबल है तो आप कलेक्टर या कमिश्नर बनते हैं।
पढ़ें इसे भी : यदि हाथ की लकीरें हों ऐसी तो समझिए सरकारी नौकरी आपकी, बिजनेस में कामयाबी चूमेंगी कदम
11 . आपके हाथ के सूर्य, बुध, गुरु, शनि उच्च पर हैं और अंगुलियां लंबी होकर ऊपर की ओर मोटी हैं। इसके साथ सूर्य रेखा प्रबल है और मध्यमा अंगुली का मध्य पर्व बड़ा है, तो आप शिक्षाधिकारी होते हैं।
12 . आपके हाथ की हृदय रेखा और मस्तक रेखा के बीच एक चौड़ा चतुष्कोण बना हो, मस्तक रेखा सीधी व साफ हो, बुधांगुली का प्रथम पर्व लंबा हो, गुरु की उंगली सीधी हो सूर्य पर्वत उठा हो तो आप बेहद दयालु जज बनते हैं।
13 . आपकी अंगुलियां लंबी, अंगूठा लंबा और सीधा है, अंगुलियां सटी हुई हैं और मस्तक रेखा में सीधी दो रेखाएं निकली हैं। इसके साथ हथेली चपटी है तो आप बैरिस्टर बनते हैं।Spiritual News inextlive from Spirituality Desk