दोस्ती और व्यापार के लिए हमेशा तैयार

अपनी छह दिनों की अमेरिका यात्रा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचे हैं. इसलिए भारत हमेशा कारोबार और विचारों के आदान-प्रदान के लिए तैयार रहेगा. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि "हम विश्व स्तरीय अवसंरचना तैयार करेंगे जिसकी भारत को विकास की गति तेज करने और लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने के लिए अत्यधिक आवश्यकता है. हम अपने शहरों और नगरों को ज्यादा बेहतर , गतिशील और स्मार्ट शहर बनाएंगे तथा अपने गांवों को हम आर्थिक बदलाव को आगे बढ़ाने वाले नए क्षेत्रों में तब्दील कर देंगे."

मेक इन इंडिया कमिटमेंट है और इंविटेशन भी

मोदी ने अमेरिका पहुंचने पर वॉल स्ट्रीट जनरल में एक लेख लिखा है. इस लेख में मोदी ने मेक इन इंडिया कैंपेन को एक कमिटमैंट के साथ-साथ आमंत्रण कहा है. मोदी ने कहा "इतिहास हमें बताता है कि भारत का स्वाभाविक स्वभाव विश्व के प्रति उदारता का है. व्यवसाय, विचारों, अनुसंधान, नवोन्मेष और यात्रा के लिए भारत उदार तथा मित्रवत रहेगा और आगामी महीनों में आप अपनी भारत यात्रा शुरू करने से पहले भिन्न महसूस करेंगे"

भारत बदलाव चाहता है

मोदी ने कहा कि भारत में लोग बदलाव चाहते हैं. "भारत की जनता ने हालिया लोकसभा चुनावों में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी, गुड गवर्ननेंस और स्पीडी डेवलपमेंट देने वाली सरकार को बहुमत दिया है." पीएम ने कहा कि भारत में 35 वर्ष से कम उम्र के 80 करोड़ लोगों वाला आशावाद और ट्रस्ट से भरा हुआ देश है. इसके साथ ही मोदी ने कहा कि भारत सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य इन लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना है. इसके लिए हम अनावश्यक कानूनों को हटाकर, नौकरशाही प्रक्रियाओं को सरल बनाकर यह पक्का करेंगे कि हमारी सरकार ट्रांसपेरेंट, रिएक्शनल और रिस्पॉंसिव हो."

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk