ऊर्जा मित्र: वैसे बिजली विभाग की कई एप हैं जो विभिन्न सर्विसेज देने के लिए आपके मोबाइल पर अवेबल हैं, पर ये वास्तव में ये वो एप है जिसकी आपको अक्सर जरूरत पड़ती है। अगर आपके इलाके में या सिर्फ आपके घर में लाइट ना आ रही हो तो आप इस एप पर अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं। साथ ही इस एप के जरिए बिजली विभाग भी आपको पावर कट की पूर्व सूचना देगा।
पोस्ट इंफो: ये वो एप है जिस पर आप अपनी डाक को ट्रेक कर सकते हैं कि वो अपने गंतव्य तक कब पहुंचेगी और डिले हुई है तो कहां पर अटकी है।
कहीं आप भी तो इन 10 मिथक पर यकीन नहीं करते ?
ई हॉस्पिटल: एक ऐसी एप है जो सरकारी अस्पतालों की सबसे बड़ी परेशानी, डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट कैसे लें, से निजात दिलाती है। आप इस एप को अपने आधार से जोड़ कर डाउनलोड करें और घर बैठे रोग विशेष के डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट लें।
काम के साथ मौजमस्ती की छूट, करेंगे इन कंपनियों में काम!
माई विजिट: ये वो एप है जो आपको सरकारी विभागों में फिजूल दौड़ भाग से बचाती है। इस एप पर आप किसी भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का समय ले सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां पर एक बार अप्वाइंटमेंट फिक्स होने पर संबंधित अधिकारी को या तो आपसे मिलना होगा या ना मिल पाने का रीजन देना होगा।
नींद से जुड़ी ये 8 बातें जानकर कहीं आपकी नींद न उड़ जाए
आईआरटीसी एप: इस एप को डाउनलोड करके आप अपने लिए रेल टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको समय के आभाव में ट्रेवल एजेंट की खुशामद करने की जरूरत नहीं है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk