ये है वो रेस्टोरेंट
जापान की राजधानी टोक्यो में फाबुकी नाम का एक रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि यहां वेटर का काम बंदर करते हैं। सिर्फ यही नहीं ये बंदर बाकायदा सूट-बूट में दरवाजे पर आपका स्वागत करेंगे। आपको अंदर सीट तक लेकर आएंगे और ऑर्डर भी लेंगे। सिर्फ यही नहीं आपका खाना भी यही सर्व करेंगे।
पढ़ें इसे भी : फ्लिपकार्ट देगा 259 रुपये के चार्जर की जगह 15 हजार रुपये
एनिमल राइट एक्ट को लेकर मांगी इजाजत
वैसे बता दें कि जापान में एनिमल राइट्स से जुड़े नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट के मालिक ने सरकार से बंदरों को लेकर खास परमिशन ली है। इनके परमिशन मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक को इस बात की इजाजत मिली है कि ये बंदर सिर्फ दो घंटे ही काम कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट मालिक ने इन बंदरों को शिफ्ट के हिसाब से काम पर रखा है।
पढ़ें इसे भी : कहां से आया तीन आंख और दो मुंह वाला रहस्यमयी जीव
हमेशा रहते हैं चर्चा में
रेस्टोरेंट में ये बंदर पूरी तरह से वेटर के ड्रेस में होते हैं। बताते हैं कि अब तो इनको इंसानी मास्क भी पहनाया जाने लगा है, ताकि यहां आने वालों को उनके साथ फैमिलियर फील हो। वैसे बताते हैं कि बंदरों की वजह से ये रेस्टोरेंट लोगों के बीच हमेशा चर्चा में बना रहता है। कभी जब लोगों को कुछ डिफ्रेंट करना होता है, तो वह यहां आते हैं। फिलहाल आपको मिलवाते हैं यहां के पुराने बंदर वेटर्स से। ये हैं येन चेन और फुकु चेन। दोनों यहां 2008 से बतौर वेटर काम कर रहे हैं।
पढ़ें इसे भी : इन भिखारियों की आमदनी जानकर आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगाWeird News inextlive from Odd News Desk