फैक्ट नंबर वन: हमारे टाइटिल में कुछ भी गलत नहीं है। आप सभी महानायक अमिताभ बच्चन की पंक्च्युएलिटी से वाकिफ हैं, ऐसे में अपने शुरूआती दौर में वो अक्सर समय से पहले शूटिंग स्थल पर पहुंच जाते थे, उस समय तक वहां क्रू का कोई मेंबर नहीं आया होता था। ऐसे ही मौकों पर बताया जाता है कि वो फिल्मीस्तान स्टूडियो का गेट भी खुद ही खोलते थे क्योंकि तब तक उसे खोलने वाला गार्ड भी नहीं पहुचा होता था।
फैक्ट नंबर दो: सदी की सबसे बड़ी हिट मानी जाने फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया' के र्निमाता यशराज फिल्मस इसमें एनआरआई हीरो के तौर पर शाहरुख खान को नहीं हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को लेना चाहते थे।
फैक्ट नंबर तीन: क्या आप जानते हैं कि ग्रीक गॉर्ड ऋतिक रोशन का असली पूरा नाम क्या है। नहीं तो अब जान लीजिए वो हैं ऋतिक नागरथ नाकि रोशन।
तस्वीरों में देखें किस बॉलीवुड सेलेब्स के यहां किस रूप में आते हैं गणपति बप्पा
फैक्ट नंबर चार: खुद लाखों लोगों की चाहत रहे ही मैन धर्मेंद्र एक्ट्रेस सुरैया के इतने दीवाने थे कि कई मील बार बार चल कर उनकी फिल्म 'दिल्लगी' देखने जाते थे। ये फिल्म उन्होंने 40 बार देखी थी।
फैक्ट नंबर पांच: पहली बार सिंदूर से मांग भरे हुए एक्ट्रेस रेखा जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी पर पहुंचीं थीं तो सब चौंक गए थो और इसकी बड़ी चर्चा हुई थी। उस समय उन्होंने सफाई दी थी कि वो एक फिल्म की शूटिंग से सीधी शादी अटेंड करने पुहंची थी और फिल्म में सुहागन का रोल करने के कारण उनकी मांग में सिंदूर लगा था। इसके बावजूद आज भी जब वो घर से निकलती हैं तो उनकी मांग सिंदूर से भरी होती है।
फैक्ट नंबर छह: सब जानते हैं कि अब कल्ट फिल्म बन चुकी 'शोले' मूवी को अपनी रिलीज के समय मेगा हिट होने के बावजूद कोई अवॉर्ड नहीं मिला था। पर क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म को अब भी आज तक सिर्फ एक ही अवॉर्ड मिला है।
रेप के आरोपी बाबा राम रहीम की इन फिल्मों ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड
फैक्ट नंबर सात: आज सीफेसिंग शानदार बंगले में रह अभिनेता अनिल कपूर जब अपने संघर्ष के दौर में मुंबई आये थे तो शो मैन राजकपूर के गैरेज में रहते थे।
फैक्ट नंबर आठ: आज जिस शाहरुख खान को लोग धाराप्रवाह अंग्रेजी में शानदार मोटीवेटिंग भाषण देते सुनते हैं और प्रभावित होते हैं, उनका स्कूल के दिनों में फेवरेट सब्जेक्ट हिंदी था। इसीलिए वे बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन बने क्योंकि उनकी मां हिंदी समझने के लिए उन्हें हिंदी फिल्में देखने को कहती थीं।
फैक्ट नंबर नौ: बॉलीवुड के सफलतम अभिनेताओं में से एक खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार काफी आस्थावादी है। वो जब भी किसी पेज पर कुछ लिखते हैं तो सबसे पहले उस पर 'ऊं' लिखते हैं।
शाहरुख और सैफ सहित इन दस सितारों ने की दूसरे धर्म में शादी
फैक्ट नंबर दस: सबसे मजेदार बात ये है कि फिल्म 'दो आंखे बारह हाथ' में लता मंगेशकर का गाया गीत "ए मालिक तेरे बंदे हम" किसी दौर में पाकिस्तान के एक स्कूल का एंथम बन गया था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk