एक किसान शहर से दूर अपने गांव में रहता था। उसके घर में किसी प्रकार की कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह किसान खुश नहीं था। उसे लगता जैसे यह गांव एक जंगल है और वह इसमें बहुत अकेला है। एक दिन उसने अपने गांव के घर को बेचकर, शहर में एक आलीशान बंगला लेने का निश्चय किया। अगले दिन उसने अपने एक दोस्त को शहर से बुलाया जो रियल एस्टेट में काम करता था। उसने उससे कहा कि मेरा यह घर बेचकर मुझे शहर में एक अच्छा-सा मकान दिला दो।
उसके दोस्त ने उससे पूछा कि तुम अपने पूर्वजों का इतना सुंदर घर क्यों बेचना चाहते हो? किसान ने कहा- 'ये घर शहर से कई किलोमीटर दूर है। यहां शहर की तरह पक्की सड़कें नहीं हैं। सारे रास्ते उबड़-खाबड़ हैं। नदी में बारिश होने पर पानी भर जाता है, इसे पार करके ही शहर जाना पड़ता है। ये पहाड़ देखो, सर्दियों में इनपर बर्फ गिर जाती है, जिससे बड़ी दिक्कत होती है।‘
उसके दोस्त ने कहा- 'ठीक है। मैं तुम्हारा घर बिकवा दूंगा।‘ अगले दिन वह किसान सुबह अखबार पढ़ रहा था, तब उसने अखबार में एक घर का ऐड देखा। ऐड में लिखा था, शहर की भीड़भाड़ से दूर, पहाडिय़ों से घिरे हुए, ताजी हवा से परिपूर्ण एक सुंदर घर खरीदने के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें। किसान को वह ऐड बहुत पसंद आया। उसने जब उस नंबर पर कॉल किया, तब वह यह जानकर हैरान रहा गया कि यह तो उसी के घर का ऐड है। उसने अपने दोस्त को फोन करके अपने घर को बेचने से मना कर दिया।
जीवन से कई प्रकार की कंप्लेन
फ्रेंड्स, हममें से अधिकतर लोगों को इस किसान की तरह ही अपने जीवन से कई प्रकार की कंप्लेन होती है। हम सोचते हैं, हमारा जीवन सबसे खराब है। हमारा घर बेकार है, हमारी नौकरी बेकार है, सब कुछ बेकार है। पर क्या आपने कभी अपनी जिंदगी को दूसरों की नजरों से देखने की कोशिश की है? करके देखें, आप पाएंगे कि आपकी लाइफ दूसरों से कितनी अच्छी है। आपकी जॉब दूसरों से कितनी अच्छी है।
काम की बात
1. अपनी लाइफ से कंप्लेन ना करें और यह मान कर चलें कि आपकी लाइफ बहुत लोगों से बहुत अच्छी है।
2. कभी-कभी खुद की लाइफ को दूसरों की नजरों से भी देखने की कोशिश करनी चाहिए।
इंसान सफल कैसे होता है? पढ़ें हेनरी फोर्ड के कामयाबी की प्रेरणादायक कहानी
सफलता के लिए जरूरी हैं ये दो बातें? नहीं तो हाथ से निकल जाएगा मौका
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk