1- 30 हजार साल पहले मनुष्यों ने कुत्तों को पालतू जानवरों के रूप में अपने साथ रखना शुरू किया। किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज एक ही थे। इसी कारण से आज भी दोनों प्रजातियों का डीएनए 99.9 प्रतशित मिलता है। कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते है जबकि मनुष्यों के खून सिर्फ चार प्रकार का होता हैं। अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुतिया थी जिसका नाम लैका था। लैका को 3 नवंबर 1957 को रूस द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया था पर अंतरिक्ष यान में अत्याधिक गर्मी की वजह से उसकी मौत हो गई।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते
2- एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धिमान होता है। उसे 150 शब्द समझने सिखाए जा सकते हैं। इंसान के अलावा कुत्ता ही ऐसा जीव है जो आँखे देखकर इंसान के हाव-भाव पहचान लेता है। एक बार अपने पालतू कुत्ते को आँखो से डराकर जरूर देखें। उसके एक्सप्रेशन नोट करे आपको खुद पता चल जाएगा। कुत्ते की सूंघने की शक्ति बहुत जबरदस्त होती है। इंसान से लगभग 1,000 गुना ज्यादा। अगर उसे एक चीज सूंघने को दी जाए तो वह दोबारा उसकी गंध आसानी से पहचान लेता है। ये बीमारी तक भी सूँघ सकते है। यही कारण है कि कुत्तो का उपयोग विस्फोटक और नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए किया जाता हैं।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते
3- अगर आपका कुत्ता घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है। आपका कुत्ता खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा। आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरूद्ध है। ऐसे ही ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा। पालतू कुत्ते को कभी चॉकलेट ना खिलाएं। चॉकलेट खाने से उसकी मौत हो सकती हैं। चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता हैं जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते

4- कुतिया अपने गर्भ में 62 दिनों तक बच्चे को रखती है। कुत्ते का बच्चा जब पैदा होता है तो वह अंधा, बहरा और बिना दाँतो वाला होता है। एक साल की उम्र का कुत्ता उतना ही वयस्क होता है जितना 15 साल का इंसान। कुत्ते भी इंसानो की तरह सपने देखते है कभी नोटिस करना अगर कुत्ता सोते हुए अपने पैर हिलाते हैं तो समझ लेना वह सपना देख रहा है। छोटा कुत्ता 10 मिनट में एक बार सपना देख सकता है लेकिन बड़ा कुत्ता एक घंटे में एक सपना देखता हैं।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते
5- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते हैं। आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते हैं, ज्यादातर पश्चिमी देशों के कुत्ते। कुत्ते का दाईं तरफ पूँछ हिलाने का मतलब है कि वे खुश हैं जबकि बाईं तरफ का मतलब वे डरे हुए हैं। धीरे-धीरे हिलाते हैं तो मतलब वो संकोच कर रहे हैं और तेज तेज हिलाने का मतलब वे गुस्सा हैं। ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि ग्रीक का एक कुत्ता बुलगारिया का बार्डर पार कर गया था।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते

6- कुत्तों की एक खास आदत होती है गाड़ियों के पीछे भागना और भागते भी इतने गुस्से में है जैसे गाड़ी वाले की तो शामत ही आगई आज। कुत्ते गाड़ियों के टायर पर टांग उठा कर पेशाब करके अपना इलाका तय करते हैं। जब कोई गाड़ी जिसके टायर पर कुत्ते पेशाब कर चुके हों वो दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है। कुत्तों को वो सहन नहीं होती। इसलिए वो गाड़ियो के पीछे भागते है।
तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्‍ते

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk