क्या कहती है रिपोर्ट
WhatsApp के इस वेब वर्जन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि, 'WhatsApp के नये अपडेशन को लेकर एक कोड सामने आया है, जिससे कि यूजर्स की ऑनलाइन स्टेटस को ट्रैक किया जा सकता है. हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह सर्विस फेसबुक की तरह ही वर्क करेगी या कुछ अलग. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इसमें यूजर्स को फेसबुक एकाउंट के जरिये लॉग-इन करने की जरूरत नहीं होगी. फिलहाल इस सर्विस पर WhatsApp की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
पहले से जारी है ऐसी सर्विस
आपको बताते चलें कि WhatsApp अगर इस सर्विस को शुरु करता है, तो यह कोई नई बात नहीं होगी. इससे पहले उसके राइवल्स Viber, Telegram, WeChat और Line आदि मैसेजिंग एप अपने वेब वर्जन के जरिये इस यह सर्विस प्रोवाइड करा रहे हैं. अब ऐसे में WhatsApp के लिये यह सर्विस शुरु करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होगा. हालांकि WhatsApp ने अपने यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा किया हुआ है, लेकिन इसकह वेब सर्विस से यूजर्स को कितना फायदा होगा. यह आने वाला वक्त ही बतायेगा.
मैसेजिंग एप का सबसे बड़ा मार्केट
दरअसल व्हॉट्सएप ने अपने एक्टिव यूजर्स को लेकर कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट जारी की थी , जिसमें कहा गया था कि इंडिया में इस समय एक्टिव यूजर्स की संख्या 7 करोड़ पहुंच गई है. इसके साथ ही कंपनी का यह भी मानना था कि इंडिया उसके लिये एक बड़ा मार्केट है और वह इस संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं. व्हॉट्सएप के वाइस प्रेसीडेंट नीरज अरोड़ा का कहना था कि, 'व्हॉट्सएप ने ग्लोबली 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स के जादुई आंकड़े को छू लिया है, जिसमें कि 10 परसेंट के करीब इंडियन यूजर्स हैं. इंडियन मार्केट व्हॉट्सएप के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है.' इसके साथ ही नीरज ने यह भी कहा, हमारा टारगेट ग्लोबली यूजर्स की संख्या को बढ़ाना है, लेकिन हम ब्राजील और इंडिया जैसे देशों को भी पीछे नहीं रख सकते. ये दोनों ऐसे देश है जहां पर व्हॉट्सएप को अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. अब ऐसे में कंपनी इन देशों पर ज्यादा फोकस करना चाहती है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk