लखनऊ (आईएएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को अगले छह महीनों में लगभग 15 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। आधिकारिक विज्ञपति में कहा गया है कि सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में एक प्रेजेंटेशन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने एक बैठक में कहा कि एमएसएमई, ओडीओपी, एनआरएलएम, बागवानी और फूड प्रोसेसिंग, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग और मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन कार्यों को गति दी जानी चाहिए।
अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम
सीएम योगी ने कहा कि इस वक्त चुनौती लॉकडाउन के बाद रोजगार पैदा करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की है। बिना देरी के तैयारी शुरू की जानी चाहिए ।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रोत्साहन योजना के तहत, युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ 2,500 रुपये मंथली ट्रेनिंग भत्ता देने की व्यवस्था की गई है। एक साल में एक लाख युवाओं को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत, 2 लाख युवाओं को जोड़ने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को 'यूथ हब &यके माध्यम से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने का निर्देश दिया।
स्कूल यूनिफॉर्म बनाने की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म और स्वेटर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। वहीं, महिला स्वयंसेवी समूहों को सिलाई और स्वेटर मशीनें प्रदान करके रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस स्तर के माध्यम से गाँव स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर को मजबूत करके रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल रिपेयरिंग के संबंध में प्रशिक्षण देकर रोजगार भी सृजित किया जा सकता है।
National News inextlive from India News Desk