लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के लंच ब्रेक को घटाकर आधे घंटे कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर टीम 9 की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की शिकायतें मिली हैं। लंबे समय तक लंच ब्रेक लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में काम को प्रभावित कर रहे थे।
बिगड़ा था शेड्यूल
सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि लंच ब्रेक 30 मिनट से अधिक न हो। सरकारी कर्मचारियों के लिए दोपहर 1.30 बजे लंच ब्रेक लेना एक सामान्य प्रथा रही है और फिर वे दोपहर 3.30 बजे या शाम 4 बजे के आसपास काम पर लौटते हैं। यहां तक कि वरिष्ठ अधिकारी जो दोपहर के भोजन के लिए घर जाते हैं, तीन घंटे तक का ब्रेक लेते हैं। मगर सीएम ने अब सख्त निर्देश दे दिए हैं।
National News inextlive from India News Desk