मुंबई (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को मुंबई में राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में 19वीं शताब्दी के भूमिगत ब्रिटिश युग के बंकर संग्रहालय का भी दौरा किया और बंकर के अंदर बनाई गई क्रांतिकारियों की गैलरी 'क्रांति गाथा' का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि संग्रहालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल जून में किया था। सीएम ने राजभवन के अंदर अरब सागर के सामने मालाबार प्वाइंट की चट्टान पर स्थित ऐतिहासिक श्री गुंडी देवी मंदिर का दौरा किया और उपस्थित कर्मचारियों और भक्तों के साथ आरती की।
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में सीएम योगी
सीएम योगी फिलहाल दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में हैं। अगले महीने लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम योगी अपने दौरे के दौरान रोड शो करने मुंबई पहुंचे। राज्य सरकार के मुताबिक 5 जनवरी से 27 जनवरी तक देशभर के नौ प्रमुख शहरों में होने वाले ये रोड शो मुंबई में शुरू होंगे। इन आयोजनों के दौरान मुख्यमंत्री 'उभरते उत्तर प्रदेश' की तस्वीर पेश करेंगे। वह देश के प्रमुख औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे और उन्हें यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
National News inextlive from India News Desk