रेस्तरां चेन खोलेंगे बाबा रामदेव
पिछले कई साल से अपने प्राकृतिक तथा आयुर्वेदिक उत्पादों के ज़रिये बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देती आ रही योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि भारतभर में रेस्तरां चेन खोलने की 'व्यापक योजना' बना रही है। बाबा रामदेव के मुताबिक उनका उद्देश्य भारतीयों को उस भोजन से दूर करना है, जो उनकी निगाह में स्वास्थप्रद नहीं है। उन्हें आशा है कि पतंजलि उसी कामयाबी को यहां भी दोहरा सकती है, जो उन्होंने उपभोक्ता उत्पाद के क्षेत्र में हासिल की थी। यूरोमॉनिटर के अनुसार, देश के सौंदर्य तथा व्यक्तिगत रखरखाव उत्पादों के बाज़ार में लगभग एक दशक पहले स्थापित हुई कंपनी की भागीदारी वर्ष 2015 में 1.2 फीसदी हो चुकी थी, जबकि वर्ष 2011 तक यह सिर्फ 0.2 फीसदी थी।
10 हजार करोड़ की है कंपनी
बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि कंपनी का टर्नओवर 2016-17 में 10,500 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के पास 300 अरब रुपये के उत्पाद बनाने की क्षमता है, जिसे वह अगले साल दोगुना करने का इरादा रखती है। पतंजलि आयुर्वेद का इरादा रेडीमेड कपड़ों के व्यापार में उतरने का भी है, और वह शहीद भारतीय फौजियों के बच्चों के लिए एक स्कूल भी खोलना चाहती है।
टूथपेस्ट बेचकर 940 करोड़ कमाए
रामदेव ने कहा कि अब उनकी तैयारी जम्मू में भी प्लांट लगाने की है। रामदेव ने कहा, 'हम गौमूत्र छिपाकर नहीं बेचते हैं हमारे सिर्फ 4-5 उत्पादों में गो-मूत्र शामिल है और जिसमें भी यह शामिल होता है हम उसमें यह लिखते हैं। पिछले साल गाय के देसी घी से हमारा टर्न ओवर 1462 करोड रुपये का रहा। हमारी कंपनी ने टूथपेस्ट बेचकर 940 करोड़ रुपये कमाए।'
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk