बाबा रामदेव को हीथ्रो हवाईअड्डे पर इतनी देर तक रोके जाने के कारण उनको काफी परेशानी ह्ई. उन्हें रोके जाने और इस पूछताछ का कारण ब्रिटिश अथॉरिटी ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया हैं.
कई घंटों तक चली पूछताछ
पतंजलि योगपीठ के एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे बाबा रामदेव को हीथ्रो हवाईअड्डे पर रोक लिया गया. उन्हें कई घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा. हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने और इस पूछताछ का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका.
सामान की भी तलाशी हुई
लंदन में पतंजलि योगपीठ के चार दिवसीय समारोह में शामिल होने के बाद रामदेव का अमेरिका जाने का कार्यक्रम है. शुक्रवार को जब वह यहां पहुंचे हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहले आव्रजन और इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की. उनके सामान की भी तलाशी की गई. सामान के नाम पर उनके अपनी कुछ पर्सनल चीजों के अलावा और कुछ भी बरामद नहीं हो पाया.
International News inextlive from World News Desk