पीएम खुद को चायवाला कहते हैं
चायवाला शब्द सुनकर सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर कुछ दूसरे नेताओं के नाम जेहन में आ आते हैं। इसकी वजह भी है कि जब बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो उन्हें एक चायवाले के रूप में प्रचारित किया गया था। पीएम भी कई बार खुद को चायवाला कहकर संबोधित कर चुके हैं। वहीं कुछ दूसरे नेता भी हैं जो खुद को चायवाला बताते हैं।
नवनाथ येवले राजनीति के क्षेत्र से नहीं
हालांकि इस बार चर्चा में आए महाराष्ट्र के पुणे में चाय बेचने वाले नवनाथ येवले राजनीति के क्षेत्र से नहीं हैं। इनके आगे बड़े-बड़े बिजनेस मैन फेल हैं। इनकी कमाई सुनकर अच्छे-अच्छों की आंखे खुली रह जाती हैं। पुणे में येवले टी हाउस हर उम्र के लोगों के चाय पीने के लिए पसंदीदी स्पॉट बन गया है। खास बात तो यह है कि इसकी गिनती शहर के फेमस टी-स्टॉल्स में की जाती है।
पुणे में येवले टी हाउस के तीन सेंटर
फिलहाल पुणे में येवले टी हाउस के तीन सेंटर हैं। हर सेंटर पर करीब 12 लोग काम करते हैं। इनके टी-स्टॉल्स पर चाय पीने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है। सुबह से लेकर देर रात पर यहां पर चाय के लिए लोगों के आने का सिलसिला लगा रहा है। यह चाय बेचकर हर महीने 12 लाख रुपये की कमाई करते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी चर्चा में काफी ज्यादा होती है।
चाय का एक नया बेंचमार्क बना दिया
वहीं इस संबंध नवनाथ येवले का कहना है कि वह काफी खुश हैं कि आज लोगों के बीच उनकी चाय पॉपुलर है। उन्होंने कभी किसी बिजनेस को छोटा नहीं समझा है। नवनाथ येवले का यह भी कहना है कि वह बहुत जल्द अपनी इस चाय को अंतराष्ट्रीय ब्रांड बनाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। खास बात तो यह है कि येवले ने अपनी चाय का एक नया बेंचमार्क बना दिया है।गजब: हवा में उड़ती हुई बलेनो कार जब ऐसे हुई घर की छत पर सवार, तस्वीर हो रही वायरल
National News inextlive from India News Desk