सिर कलम करना है कुकृत्य
दरअसल यमन के अलकायदा के एक शीर्ष नेता अब ISIS के विरोध में सामने आये हैं. इस नेता ने ISIS (इस्लामिक स्टेट) के आतंकवादियों द्वारा सिर कलम किये जाने कर काफी कड़ी निंदा की है. इस घिनौने काम काम की आलोचना करते हुये उसे इस्लाम विरोधी बताया है. इसके साथ ही इस अलकायदा नेता ने यह भी बताया कि उनका गुट इस प्रकार के कामों के हमेशा खिलाफ रहता है.

अलकायदा का हिस्सा था ISIS
आपको बताते चलें कि इस्लामिक स्टेट और अलकायदा पहले एक ही संगठन थे, लेकिन बाद में ISIS गुट अलकायदा से अलग हो गया और उसने सीरिया तथा इराक के बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया है. अलकायदा के नेता नासर बिन अली ने इस्लामिक स्टेट का नाम लिये बगैर कहा, कि हमारे कुछ भाई सिर कलम करते और फिर ट्विटर पर उसका वीडियो दिखाते हैं, लेकिन इस प्रकार का घिनौना काम कभी भी स्वीकारा नहीं जा सकता. हम इसके कड़ी आलोचना करते हैं. गौरतलब है कि ISIS के आतंकवादी बंधकों को सिर कलम करने का वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड करते रहते हैं.

इस्लाम में यह मंजूर नहीं
अलकायदा नेता अल्सी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने हमें शांति और दया का संदेश दिया है. इसके साथ ही अगर किसी की कुर्बानी की जाती है, तो उस समय भी उदारता बरती जानी चाहिये. किसी का सिर कलम कर उसका वीडियो बनाकर दिखाने वाला काम इस्लाम धर्म के उसूलों के खिलाफ है. इसके साथ ही हमें यह भी याद रखना चाहिये कि जिनका सिर कलम किया जा रहा है, उसका वीडियो उनके परिजन भी देख सकते हैं और फिर उनके ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा. यह उन लोगों को सोचना चाहिये.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk