नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते नए मामलों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है। बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के लेवल- I(येलो अलर्ट) को लागू करने की घोषणा की। इसके तहत दिल्ली मेट्रो , रेस्टोरेंट, बार 50 फीसदी क्षमता पर काम करेंगे। इसके प्रतिबंधों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाया गया है।
तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए ये संस्थान
वहीं सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। बता दें कि कल मंगलवार को नई दिल्ली में काेविड स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद संबोधित करते हुए, सीएम केजरीवाल ने कहा, "कोरोना के मामले कुछ दिनों से बढ़ रहे हैं, लेकिन रोगियों में लक्षण हल्के हैं, घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ दिन पहले जीआरएपी बनाया गया था। इसलिए ताकि वैज्ञानिक रूप से पता चल सके कि अगर कोरोना का यह स्तर है तो चीजें बंद हो जाएंगी।
छह महीनों के बाद हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक
इसमें लिखा था कि अगर संक्रमण दर 0.5 फीसदी से अधिक है तो येलो लेवल लागू होगा। राष्ट्रीय राजधानी ने सोमवार को 331 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जो पिछले छह महीनों के बाद से सबसे अधिक सिंगल डे स्पाइक है। इससे पहले 6 जून को, दिल्ली में 331 मामले सामने आए थे। 9 जुलाई 2021 को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को मंजूरी दी थी।
National News inextlive from India News Desk