मथुरा (एएनआई): Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस के डिवाइडर से टकराने और एक कार से टकराने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। घटना मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर के पास माइल स्टोन 110 पर हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश पांडे के अनुसार, "यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह घटना तब हुई जब आगरा से नोएडा जा रही एक बस डिवाइडर से टकरा गई और नियंत्रण खो बैठी और फिर एक कार से टकरा गई। सोमवार की घटना मथुरा के माइल स्टोन 110 राया कट पर हुई.
आग के कारण मारे गए कार में फंसे सभी लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में सवार यात्री भागने में सफल रहे, इस खतरनाक टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और कार में सवार लोग भाग नहीं सके ऐसे में वो सभी आग में जलकर मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी। बाद में अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले महीने यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे। उत्तर प्रदेश में बना यमुना एक्सप्रेस वे 6-लेन चौड़ा और 165.5 किमी लंबा एक्सप्रेसवे देश का छठा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है और ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है।
National News inextlive from India News Desk