कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल इलाके में बुधवार देर रात हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक डबल डेकर बस और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिनमें तीन पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है। इसके अलावा, 15 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत निजी अस्पतालों में ले जाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना एक्सप्रेसवे पर प्वाइंट नंबर 56 पर रात करीब 1 बजे हुई। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही बस की टक्कर दिल्ली से आगरा जा रहे ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का वह हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया, जिस पर कंडक्टर बैठा था।
टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा काफी भयावह था। दुर्घटना से पहले कई लोग सो रहे थे लेकिन टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। घायलों की मदद के लिए पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। टप्पल के इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने पुष्टि की कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और मृतकों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को पास के अलीगढ़ के अस्पतालों में भेजा गया। यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने व्यवस्था बहाल करने और मलबे को हटाने के लिए अथक प्रयास किया। हालांकि दुर्घटना का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच जारी है।
National News inextlive from India News Desk