कानपुर (फीचर डेस्क)। हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी ने अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे करने के बाद अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश जाने की वजह के बारे में बताया। कि वह वहां ऑर्गेनिक फार्मिंग के नए-नए तरीकों का पता लगाएंगी। वह जानना चाहती हैं कि कैसे खाद और दवाइयों का यूज कम से कम किया जा सकता है।

करना चाहती है ईको फ्रेंडली फार्मिंग

एक्टे्रस ने कहा, फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की शूटिंग के बाद मैं हिमाचल के लिए रवाना हो जाऊंगी। पिछले साल हमने जिस जमीन को खरीदा था, उसमें इस साल पैदावार अच्छी हुई है। इसलिए अब हम देखना चाहते हैं कि इसमें और क्या सुधार कर सकते हैं। किस तरह ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का यूज करके हम इस जगह को यूटिलाइज कर सकते हैं। एक पहाड़ी होने के नाते मुझे बचपन से ऑर्गेनिक फार्मिंग या फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियों के बारे में बताया गया था।

#SareeTwitter बना ट्रेंड, Priyanka Gandhi से लेकर इजरायल की अडवा तक ने शेयर की साड़ी में ये खूबसूरत तस्वीरें

घर पर बनाया है एक ऑर्गेनिक गार्डन

बता दें कि यामी ने उस समय ऑर्गेनिक फार्मिंग को अपनाया जब उन्हें पता चला कि उनका स्टेट केमिकल युक्त फल और सब्जियां कीड़े-मकोड़ों से जूझ रहा है। यामी इससे पहले एक ग्रीन हाउस भी बना चुकी हैं और इसके साथ ही उन्होंने पहाडिय़ों में बने अपने घर में एक ऑर्गेनिक गार्डन भी लगाया है।

features@inext.co.in

मूवी में साथ नजर आएंगे दिलजीत और यामी गौतम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk