इंडिया में आई नई यामाहा फेजर
यामाहा ने इंडियन फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी फेजर बाइक का नया मॉडज लांच किया है. गौरतलब है कि इंडिया में फेस्टिव सीजन 25 सितंबर से शुरू होकर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगा. इसलिए कंपनी ने इंडियन मार्केट के लिए यह बाइक लांच की है. कीमत के लिहाज से यह बाइक मिड रेंज बाइक खरीदारों को अपीलिंग लग सकती है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्रर्स के अनुसार इंडिया में हार साल लगभग 13 करोड़ टूव्हीलर वाहन खरीदे जाते हैं. ऐसे में यामाहा ने फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की है क्योंकि इंडिया में त्योहारों के टाइम पर नई चीजें खरीदने का जबरदस्त चलन है.
टेक्नीकली काफी स्ट्रॉंग है बाइक
अगर यामाहा फेजर एफआई वी 2.0 की तकनीकी क्षमता के बारे में बात करें तो यह बाइक काफी स्ट्रॉंग साबित होती है. इस बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक का प्रयोग किया गया है जो बाइक का माइलेज बढ़ा सकती है. इसके अलावा इस बाइक में 49 सीसी एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 2.9 बीएचपी का पावर तथा 12.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
दिखने में भी टॉप है बाइक
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk