जानकारी है कुछ ऐसी
जानकारी है कि याहू ने अपने इस नए ऐप को 17 जुलाई को हॉन्ग-कॉन्ग ऐप स्टोर में लॉन्च किया है। इस नए ऐप में 20 से भी ज्यादा भाषाओं की सुविधा दी गई है। याहू के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस ऐप को बतौर एक्सपेरिमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी इसे अन्य यूजर्स के लिए नहीं उतारा गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अभी ऐप से जुड़ी कमियां सामने आ सकें। इसके बाद उन कमियों में सुधार करके इस ऐप को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।

याहू ने हल की यूजर्स की समस्या
याहू का ये ऐप हमारी एक बहुत बड़ी समस्या को हल करता दिखाई दे रहा है। ये हल है टाइपिंग में बिना उंगलियों को परेशान करे अपनी भावनाओं का अपने मिलने वाले से इजहार करना। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स बेहद आसानी के साथ रियलटाइम कनवर्सेसन कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बात करें वीडियो कॉल्स की तो स्पाइक, वाइबर, फेस टाइम जैसे ऐप्स भी वीडियो कॉलिंग की सुविधा देते हैं, लेकिन इनमें एक कमी है।

ये है एक कमी
कमी ये है कि ये ऐप्स एक टाइम पर सिर्फ एक यूजर से चैट करने की सुविधा देते हैं। इसका मतलब ये है कि इन ऐप्स पर ग्रुप चैट की सुविधा नहीं हो सकती है। इसके विपरीत वॉट्स ऐप और वीचैट जैसे ऐप्स पर आप ग्रुप चैट बेहद आसानी के साथ कर सकते हैं। याहू पर भी इसको देने की कोशिश की गई है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk