जोलो Q3000 यूजर्स को मिला किटकैट

जोलो ने अपने स्मार्टफोन Q3000 के लिए एंड्रॉयड किटकैट का बीटा वर्जन अवेलेबल करा दिया है. इस वर्जन के आने से डिवाइस एंड्रॉयड ईकोसिस्टम में काफी फ्लेक्सिबली परफॉर्म कर सकता है. इससे पहले कंपनी Q1010i,Q1010, Q700s और Q1000 ओपस स्मार्टफोन को भी यह अपग्रेड अवेलेबल करा चुकी है.

नए ओएस से आएगा नया बदलाव

जोलो के स्मार्टफोन Q3000 में किटकैट अपडेट होने के बाद कई नए बदलाव आएंगे. इस अपग्रेड से फोन की परफॉर्मेंस बढ़ना, यूआई ऑप्टीमाइजेशन, सिक्यूरिटी चेंजेज और कैमरे में भी सुधार आने की उम्मीद है.

कैसे होगा अपग्रेड

अगर आपने इससे पहले अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड नही किया है तो आपको कुछ जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इन स्टेप्स में शामिल हैं अपने फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करना क्योंकि लो बैटरी में फोन अपग्रेड करना काफी कॉंप्लीकेटेड हो सकता है. इसके अलावा जब भी आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहें तो एक अच्छे वाईफाई कनेक्शन को यूज करें. क्योंकि अपग्रेड फाइल्स यूजुअली 150 से 500 एमबी तक होती हैं. ऐसे में 2जी कनेक्शन में डिवाइस अपग्रेड करना एक मुसीबत हो सकती है.

 

इन वजहों ने बनाया जोलो Q3000 को खास

जोलो के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की IPS टेक्नोलॉजी बेस्ड 1080p रेजुलेशन की फुल एचडी स्क्रीन है. इसके साथ ही कंपनी ने एंड्रॉयड 4.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम अवेलेबल कराया था जो अब एंड्रॉयड किटकेट में अपग्रेड हो गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1.5GHz का क्वाडकोर टर्बो प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 इंटरनल और 32 जीबी तक एक्सटरनल स्टोरेज होगी. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. अगर बात करें बैटरी की तो कंपनी ने इस डिवाइस को 4000mAh की बैटरी दी है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk