डिस्प्ले और रैम पर एक नजर
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसपर 4.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसपर 218 ppi का रेजोल्यूशन दिया गया है. फोन को पावर दे रहा है 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर. मेमोरी के नाम पर इसपर दी गई है 1GB की रैम. इसके अलावा फोन पर 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ा सकते हैं.  

अन्य खूबियां हैं ऐसी
फोन पर कैमरे की बात करें तो इसपर आपको मिल रहा है 5 मेगापिक्सल्स का ऑटोफोकस रियर कैमरा और साथ ही इसपर आप फुल HD मोड पर वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस 3G डुअल सिम Xolo Prime पर 1800 mAh की बैट्री दी गई है. अन्य फीचर्स पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफोन को आप काले, नीले, लाल और सुनहरे रंग के बीच ग्लास फिनिश के साथ सलेक्ट कर सकते हैं. इन सब खूबियों के साथ ये बजट स्मार्टफोन आपको मिलेगा 5,699 रुपये में.

एक नजर स्पेसिफिकंशंस पर

Model

Xolo Prime

Sim

Dual SIM

Display

4.5 inches, 218 ppi resolution

Memory

1GB RAM with 8 GB internal storage, expendable upto 32 GB

Connectivity

Wi-Fi,GPS,Bluetooth, USB

Camera

5 MP with auto focus and 0.3-megapixel front-facing camera

OS

Android 5.0

CPU

1.3GHz  quad-core

GPU

MediaTek MTK6582M

Battery

1800 mAh

Price

5,699 Rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk