स्पेसिफिकेशंस हैं कुछ ऐसे  
अब बात करते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो फोन पर 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि देता है आपको 1280x720 पिकसल्स का हाई डेफिनेश्ान रेजोल्यूशन। इस IPS डिस्प्ले पर फाइव प्वाइंट का टच इनपुट दिया गया है। फोन को पावर दे रहा है 1.3 GHz क्वार्ड कोर (Mediatek 6582M) प्रोसेसर। साथ में है Mali 400 MP GPU। इनके अलावा इसपर आपको मिलेगी 1 GB की रैम।   

लॉलीपॉप के साथ और है क्या
फोन पर लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.0 aka लॉलीपॉप OS दिया गया है। 8GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ इसपर आपको 32 GB तक मेमोरी को एक्सपेंड करने की भी सुविधा मिलेगी। बात कैमरे की करें तो फोन आपको देगा 8 मेगापिकसल्स का रियर कैमरा फ्लैश के साथ और सेल्फी क्लिक करने के लिए आपको मिलेगा 2 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा। फोन का रियर कैमरा फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा के साथ दिया गया है।  

कनेक्टिविटी पर एक नजर
इसके अलावा Xolo Cube पर कनेक्टिविटी के नाम पर 3G, GPS">AGPS, micro USB 2.0 port, ब्लूटूथ 4.0, WiFi (b/g/n),एक्लेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा दी गई है। फोन को चलाने के लिए इसपर आपको मिलेगी 2100 mAh की बैट्री। इस बैट्री पर आपको 3G नेटवर्क के साथ 11 घंटे टॉकटाइम और 466 घंटे स्टैंडबाई की सुविधा दी गई है।

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Xolo Cube 5.0

Sim

Dual SIM

Display

5-inch (1280 x 720 pixels) HD OGS IPS display with ASAHI Dragontrail glass protection

Memory

1GB RAM, 8GB internal memory, 32GB expandable memory with MicroSD

Connectivity

3G, GPS,AGPS,Wi-Fi (b/g/n), microUSB 2.0 port, Bluetooth 4.0

Camera

8MP rear camera with LED flash and 2MP front-facing camera

OS

Android 5.0 (Lollipop)

CPU

1.3 GHz quad-core MediaTek MT6582M processor

GPU

500 MHz Mali-400 GPU

Battery

2100 MAh Battery

Price

Rs 7,999


Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk