Lenovo A6000
लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये मॉडल A6000 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर A6000 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.2 GHz का 64-bit क्वॉड-कोर Qualcomm Snadragon 410 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. A6000 में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. फिलहाल अब इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2300mAH की बैटरी मिलेगी.
Xiaomi Redmi 2
Redmi 2 की स्क्रीन 4.7 इंच और HD IPS डिस्प्ले पर 312ppi के साथ रेजोल्यूशन 1280X720 है. फोन 64 bit 1.2GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर रन करता है. इसके साथ ही इसपर आपको मिलेगी 1जीबी की रैम मिलेगी. इतना ही नहीं इस पर आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32GB और एक्सपेंड कर सकते हैं. डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 KitKat पर Xiaomi की खुद की MIUI 6 skin पर रन करता है. इस फोन में कैमरे पर गौर करें तो इसपर आपको मिल रहा है 8 MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा. फोन को पावर देती है 2200mAh बैट्री. कनेक्टिविटी में यह वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस और 4G LTE को सपोर्ट करेगा.
Moto E Gen 2
मोटोरोला Moto E को 3जी और 4जी वैरिएंट में उतारा है. दोनों वेरिएंट एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट लॉलीपॉप 5.0 से लैस है. दोनों डिवाइस सिंगल सिम सपोर्ट करते हैं. Moto E 3G वेरिएंट क्वाड-कोर 1.2GHz से लैस है. इस वेरिएंट में Adreno 302 का जीपीयू लगा हुआ. वहीं Moto E LTE 64-बिट क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर से लैस है. इस वेरिएंट में Adreno 306 और एक जीबी रैम यूज की गई है. इस डिवाइस में 4.5 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन है जो 540x960p का रेजुलेशन देती है. वहीं 5 एमपी का रियर कैमरा और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है. इसके साथ ही आपकी डिवाइस की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास 3 एवं एंटी-स्मग कोटिंग की गई है. डिवाइस में दी गई 8GB इंटरनल मेमोरी को आप एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. डाटा शेयरिंग के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस और 4G LTE जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 2390mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन एक अच्छा टॉकटाइम दे सकता है.
Conclusion :- इन तीनों स्मार्टफोन को कंपेयर करें, तो लेनेवो A6000 स्क्रीन में सबसे अच्छा है. इसमें 5 इंच की स्क्रीन है जोकि अन्य हैंडसेट से ज्यादा है. हालांकि बैटरी की बात करें, तो इसमें मोटो E आगे निकल गया है. वहीं कैमरे में यह अन्य दोनों से पीछे है. लेकिन जब ओएस की बात आती है तो इसमें भी मोटोरोला बाजी मार लेता है. मोटो E में यूजर को एंड्रायड को लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस मिल रहा है. फिलहाल ओवर ऑल नजर डालें तो इन तीनों में रेडमी 2 नंबर वन पर आता है.
Courtesy : Tech 2
Technology News inextlive from Technology News Desk