ऐसे हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सामने आता है कि कंपनी ने इसपर 720 x 1280 पिकसल्स रेजोल्यूशंस के साथ 5 इंच का डिसप्ले दिया है। डिवाइस को पावर देने का काम कर रहा है 4 कोर्स क्लॉक्ड 1.5 Ghz और दूसरा 4 क्लॉक्ड 1.2 Ghz के साथ क्वालकम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर।  

मेमोरी और कैमरे पर एक नजर
फोन पर मेमोरी की बात करें तो इसपर कंपनी ने 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 2GB की रैम दी है। इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। अब बात करते हैं फोन पर कैमरे की। इस डिवाइस पर 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ओएस और बैट्री
फोन को चार्ज रखने के लिए इसपर 4100mAh की बैट्री दी गई है। फोन MIUI 7 लेयर्ड वाले एंड्रॉयड लॉलीपॉप सॉफ्टवेयर पर रन करता है। इन सब खासियतों के साथ आपको फोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर सरीखे रंगों में मिल जाएगा।

एक नजर यहां भी

Model

Xiaomi Redmi 3

Sim

Regular


Display

5.00 inches 720 x 1280 pixels

Memory

2GB of RAM with 16GB onboard storage expanded by up to 128GB via a microSD card

Connectivity

USB, Wi-Fi, GPS  and Bluetooth

Camera

13-megapixel rear shooter, 5-megapixel front camera

OS

MIUI 7 layered over Android Lollipop

CPU

Qualcomm’s octa-core Snapdragon 616 processor

GPU

-

Battery

4100mAh battery

Price

7,100 Rs/-  

 

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk