नॉच और बेजल हटाकर लाया नया फोन
कानपुर। शाओमी एमआई मैक्स 3 फोन में 6.9 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) ओलेड पैनल डिस्प्ले मौजूद है। इस फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के डिस्प्ले में नॉच नहीं है, जबकि आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां नॉच वाले मॉडल ही बाजार में उतार रही हैं। इसके अलावा फोन के निचले हिस्से में बेजल न के बराबर है। यह फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी के अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कैमरा फीचर्स भी होंगे कमाल
यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करेगा। इसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन के फ्रंट और रियर पर डुअल कैमरा सेटअप है। रियर पैनल पर 12 और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। जिससे शानदार डेप्थ वाली फोटो ली जा सकती है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिट सेंसर लगा है। इस फोन की बैट्री 5500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
दिसंबर में उपलब्ध होगा यह फोन
एमआई मैक्स 3 स्मार्टफोन भारत में दिसंबर में उपलब्ध हो जाएगा। यहां इस फोन की कीमत 17 हजार रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। वैसे लॉन्चिंग ऑफर में यूजर्स को शानदार डिस्काउंट भी मिलने की उम्मीद है।
व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए
अब डेस्कटॉप पर भी चलेगा स्नैपचैट, वेबकैम पर मिलेंगे सारे फेस-इफेक्ट और फिल्टर्स
4G से लेकर 7G तक, हर मुश्किल सवाल का जवाब मिलेगा यहां!
Technology News inextlive from Technology News Desk