पहली बार व्हाइट हाउस के मेहमान बनेंगे
अमेरिका में चीन के राजदूत सी तियानकई ने बताया है कि जिनपिंग इस साल अमेरिका जाने की भी योजना बना रहे हैं. मार्च 2013 में सत्ता संभालने के बाद शी पहली बार व्हाइट हाउस के मेहमान बनेंगे. हालांकि अभी यात्रा की तिथि तय नहीं हुई है. इसके लिए बीजिंग और वाशिंगटन के बीच विचार विमर्श हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत और अमेरिका की तर्ज पर चीन भी चलना चाहता है. ऐसे में उम्मीद है कि इस दौरान शी विश्व की बड़ी शक्तियों के बीच संबंधों को लेकर नए मॉडल पर चर्चा कर सकते है. अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने बीते जापान, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है.

चीफ गेस्ट बनाने का प्लान किया
वहीं दूसरी ओर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस्लामाबाद की यात्रा पर जाने वाले हैं, लेकिन इससे पहले 12 फरवरी को विदेश मंत्री वेंग येई पाकिस्तान जा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने उन्हें आमंत्रित किया है. कहा जा रहा है कि भारत में ओबामा के दौरे से झल्लाए पाक ने जिनपिंग को आमंत्रित किया है और उन्हें 23 मार्च को राष्ट्रीय दिवस का चीफ गेस्ट बनाने का प्लान किया है. गौरतलब है कि जब भारत के गणतंत्र दिवस पर अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर चीफ गेस्ट उसमें शरीक हुए थे. उस समय भारत के पड़ोसी देश चीन और पाक दोनों ने ही अपनी ईष्या की भावना जगजाहिर की कर दी थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk