नई दिल्ली (पीटीआई)। अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ पर समाप्त हो जाता है तो क्या होगा? या टाई हो जाता है? या बारिश के चलते मैच धुल जाता है? तो ट्राॅफी किसे मिलेगी, ये वो सवाल हैं जिनके जवाब दोनों टीमें चाहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम को 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में होने वाले मैच के लिए 'खेलने की स्थिति' से संबंधित और अन्य सवालों के जवाब का बेसब्री से इंतजार है।
आईसीसी जल्द जारी कर सकता है नियम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आने वाले दिनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नियमों को जारी कर सकता है। भारतीय टीम की जरूरतों से वाकिफ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'चूंकि यह द्विपक्षीय टेस्ट मैच नहीं है, इसलिए हमें खेल की परिस्थितियों के बारे में जानने की जरूरत है। तीन बुनियादी संकेत हैं जिन्हें हमें जानना जरूरी है।' उन्होंने कहा, "ड्रा, टाई या दोनों टीमों की कम से कम एक पारी के बिना वॉश-आउट होने की स्थिति में क्या होगा।' उन्होंने आगे कहा, "आईसीसी आने वाले दिनों में खेलने के नियमों को जारी करेगा।'
टीम इंडिया रहेगी क्वांरटीन में
भारतीय टीम, अगले महीने की शुरुआत में लंदन पहुंचने के बाद, तुरंत साउथेम्प्टन के लिए रवाना हो जाएगी। जहां वह एजेस बाउल में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान क्वारंटीन में रहेंगे। सूत्र ने कहा, 'हां, भारत साउथेम्प्टन में तभी होगा जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि आईसीसी अगले कुछ दिनों में हार्ड या सॉफ्ट क्वारंटाइन की अवधि का विचार देगा।' सूत्र ने कहा, 'चूंकि यह आईसीसी का कार्यक्रम है, इसलिए अंतिम अधिसूचना उन्हीं की ओर से आने की जरूरत है। 'भारतीय टीम अपने सॉफ्ट क्वारंटाइन के दौरान प्रशिक्षण की उम्मीद कर रही है लेकिन क्वारंटाइन की अवधि के संबंध में बातचीत अभी भी जारी है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk