कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। यह वो मैदान है जो भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज के लिए अनलकी और आईसीसी इवेंट के लिए लकी रहा है। चूंकि ये मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का है तो भारतीय खिलाड़ी चाहेंगे कि सालों पुराने इतिहास को बरकरार रखा जाए। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 17 सालों से टीम इंडिया साउथैम्प्टन में एक भी आईसीसी मैच नहीं हारी है।
2004 से जीत रहे सारे आईसीसी इवेंट
साल 2004 से टीम इंडिया ने साउथैम्प्टन में जितने भी आईसीसी टूर्नामेंट के मैच खेले हैं। सभी में जीत हासिल की है। इन सालों में भारत ने तीन मुकाबले खेले और हर बार जीत टीम इंडिया को नसीब हुई। 2004 चैंपियंस ट्राॅफी में सबसे पहले भारत ने केन्या को 98 रन से हराया था। उसके बाद 2019 में खेले गए वर्ल्डकप के दो मैचों में भारत को जीत मिली। इसमें एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था तो दूसरा अफगानिस्तान के अगेंस्ट।
टेस्ट मैच नहीं जीत रहे
साउथैम्प्टन में भारत का पिछले कुछ समय से टेस्ट रिकाॅर्ड खराब रहा है। भारत ने अपने पिछले दोनों टेस्ट मैच यहां गंवाएं हैं। एक मुकाबला 2014 में खेला गया था जिसमें भारत 266 रन से हारा था। वहीं 2018 में कोहली को फिर से हार मिली, तब टीम 60 रन से हार गई थी।
कीवियों को मिली है जीत
न्यूजीलैंड ने एजेस बाउल में अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की। हालांकि यह दोनों वनडे मुकाबले थे और दोनों मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए। एक मैच 2013 में तो दूसरा 2015 में खेला गया था। यानी कि न्यूजीलैंड का भी इस मैदान पर रिकाॅर्ड बेहतर है। ऐसे में टेस्ट में बेस्ट कौन होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk