साउथेम्प्टन (पीटीआई)। हैम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रांसग्रोव ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन में होगा। यूके में COVID-19 की स्थिति में सुधार हुआ है और लगभग 1500 लोगों को एजेस बाउल में लीसेस्टरशायर और हैम्पशायर के बीच काउंटी खेल देखने की अनुमति दी गई थी। इसी मैदान पर 18 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल भी खेला जाना है। ऐसे में उस मुकाबले में कितने दर्शक आ सकेंगे, इसको लेकर काउंटी क्लब के चीफ ने अपनी बात रखी है।
सिर्फ 4000 लोगों को परमीशन
हैम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉड ब्रांसग्रोव ने बुधवार को क्रिकबज को बताया, "हम आज से चार दिवसीय काउंटी क्रिकेट का आयोजन कर रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद पहली बार फैंस को इंग्लैंड में क्रिकेट मैच देखने के लिए अनुमति दी गई। इस दौर के अन्य काउंटी खेल कल से शुरू होंगे और उन खेलों में भी भीड़ दिखाई देगी।" ब्रैंसग्रोव ने वेबसाइट को बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट फाइनल मुकाबले में "4000 लोगों" की भीड़ को अनुमति दे रहे हैं।
टिकट की दोगुनी मांग
ब्रैंसग्रोव ने कहा, "मैं समझता हूं कि अनुमति प्राप्त भीड़ का 50 प्रतिशत आईसीसी अपने प्रायोजकों और अन्य हितधारकों के लिए ले जाएगा और हम बाकी 2000 टिकटों को बेच देंगे। हमें प्रशंसकों से पहले ही दोगुने से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।" वह कहते हैं, 'यह एक हाई वोल्टेज खेल है और इसकी अच्छी मांग है।"
2 जून को रवाना होगी टीम इंडिया
भारतीय टीम फिलहाल दो हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारंटाइन है और 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी। विराट कोहली और उनकी टीम फिर साउथेम्प्टन में 10-दिवसीय क्वारंटाइन से गुजरेंगे, लेकिन उम्मीद है कि इस अवधि के दौरान उन्हें प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी।
ब्रांसग्रोव ने कहा, "हम भारतीय टीम के भारत में क्वारंटाइन पूरा करने और यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। हम उनकी मेजबानी के लिए तैयार हैं।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk