नई दिल्ली (एएनआई)। WTC Final : भारत को 7 से 11 जून तक पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच खेलना है। यह मैच द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत का लगातार दूसरा फाइनल है। इसलिए भारतीय टीम पहली बार टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने को बेताब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर हैं, जो फॉर्म में वापस आ गए हैं। लोगों को उनसे इसमें शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। यह भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली को वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में उन्होंने 48.26 की औसत से 1,979 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में विराट ने 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.97 की औसत से 4,945 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतक और 24 अर्धशतक बनाए हैं। जैसे कि वह खिताबी मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर जो कोहली मैच के दौरान तोड़ सकते हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन
विराट के वर्तमान में आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट चरण के मैचों में कुल 620 रन हैं। विराट ने 15 नॉकआउट मैचों की 16 पारियों में 51.66 की औसत से 620 रन बनाए हैं। उन्होंने नॉकआउट मैचों में 96 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह अर्द्धशतक बनाए हैं। यदि वह बड़ा स्कोर बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर (14 नॉकआउट पारियों में एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 657 रन) और रिकी पोंटिंग (18 पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ 731 रन) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी नॉकआउट मैच के 'किंग' बन जाएंगे।
एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन
यह रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम है। उन्होंने नाथन लायन के खिलाफ कुल 570 रन बनाए हैं। विराट उसी गेंदबाज के खिलाफ 511 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। उनके ऊपर स्टीव स्मिथ (स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 520 रन) और कुमार संगकारा (सईद अजमल के खिलाफ 531 रन) हैं। एक बड़ा स्कोर विराट को इन सुपरस्टार्स से आगे निकाल ले जाएगा।
इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन
वर्तमान में, राहुल द्रविड़ के पास एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा इंग्लैंड में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन हैं। उन्होंने 46 मैचों में कुल आठ शतक और 15 अर्द्धशतक की मदद से 55.10 की औसत से 2,645 रन बनाए हैं। सचिन 43 मैचों में सात शतकों और 12 शतकों के साथ 2,626 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। विराट 56 मैचों में 40.85 की औसत से 2,574 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। विराट को इस लिहाज से शीर्ष पर पहुंचने के लिए सिर्फ 72 रन और चाहिए।
5,000 रन के आंकड़े को छूने के लिए 55 और रन की जरूरत
अगर विराट इस फाइनल में 55 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लेंगे। साथ ही अगर वह 55 रन बनाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ सचिन के नाम है।
सचिन ने 6707 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 मैचों में 50.97 की औसत से 4,945 रन बनाए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,000 रन के आंकड़े को छूने के लिए 55 और रन बनाने की जरूरत है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk