नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का टेस्ट करियर लगभग खत्म हो गया है। यही वजह है कि साहा ने रणजी ट्राॅफी के लिए बंगाल टीम से अपना नाम वापस ले लिया। बताया जा रहा कि नए टीम मैनेजमेंट ने सलेक्टर्स को बता दिया है कि 37 वर्षीय साहा भारत की भविष्य की योजनाओं में नहीं हैं। रिषभ पंत मौजूदा वक्त में भारत के सबसे पसंदीदा विकेटकीपर बने हुए हैंं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'टीम मैनेजमेंट के प्रभावशाली लोगों ने रिद्धिमान को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और रिषभ पंत के साथ कुछ नए बैकअप बनाना चाहते हैं।'
साहा को साफ बता दिया गया
सोसेर्ज की मानें तो, 'साहा को बता दिया गया कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि वह नए विकल्प की तलाश में है जो अब सीनियर्स के साथ अनुभव पा सके। शायद यही वजह है कि रिद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित किया था कि वह 'निजी कारणों' से इस सीजन में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।' सूत्र ने कहा, "इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें नहीं चुना क्योंकि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।"
रणजी टीम से नाम लिया वापस
सुभमॉय दास की अध्यक्षता वाली बंगाल चयन समिति ने उस दिन ग्रुप लीग चरण के लिए 22 सदस्यीय टीम का चयन किया, जिसमें दो विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और शाकिर हबीब गांधी शामिल थे। बंगाल टीम प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने कहा, "बैठक के दौरान चयनकर्ताओं के अध्यक्ष शुभमॉय ने सचिव और वरिष्ठ चयन समिति के संयोजक स्नेहाशीष गांगुली से रिद्धि की उपलब्धता के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि रिद्धि ने सूचित किया है कि उन्हें सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में न रखा जाए, यह थोड़ा अजीब था।" साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं जिसमें तीन शतकों और 30 से कम के औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने स्टंप्स के पीछे 104 आउट, 92 कैच और 12 स्टंपिंग किए, जो काफी शानदार रिकाॅर्ड है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk