कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Wrestlers Protest : गीता फोगाट भारत की फेसम वूमेन रेसलर्स में से एक हैं। गीता अपने पति के साथ गुरुवार को जंतरमंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे रेसलर्स से मिलने पहुंची। इस दाैरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने का वीडियो खुद गीता फोगाट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे
बतादें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत कई जानेमाने रेसलर्स इन दिनों याैन शोषण के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं।


गीता ने की है एक नए युग की शुुरुआत
गीता ने अपने रेसलिंग में सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी झंडे गाड़े हैं। गीता फोगाट भारत की उन महिला पहलवानों में से एक हैं और जिन्होंने महिला कुश्ती के लिए एक नए युग की शुरुआत की है।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


पिता ने दी थी कुश्ती लड़ने की ट्रेनिंग
गीता फोगाट के पिता महावीर सिंह फोगाट जो स्वयं एक पहलवान रहे है उन्होंने उनकी क्षमता को देखा। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी गीता व बबिता को पहलवानी की कला में प्रशिक्षित किया।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


लड़कों के साथ प्रैक्टिस करनी पड़ती थी
पहले लड़कियों को कुश्ती लड़ने की अनुमति नहीं थी। इसलिए गीता फोगाट को प्रैक्टिस के लिए मुकाबले में लड़कियां नहीं मिल रही थी। इस पर गीता को लड़कों संग कुश्ती का सहारा लेना पड़ा।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता था
गीता फोगाट ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में पहुंचने के लिए सभी बाधाओं को पार कर लिया और टूर्नामेंट में कुश्ती में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भी कई मेडल जीत चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


रेसलर्स के अलावा पुलिस अफसर भी
गीता रेसलर्स के अलावा एक पुलिस अफसर भी हैं। साल 2016 में हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगट को हरियाणा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


गीता स्टाइलिस्ट पिक्चर्स शेयर करती
गीता फोगाट ने नवंबर 2016 में पहलवान पवन कुमार से शादी की थी। गीता का बेटा भी है। गीता इंस्टाग्राम आदि पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी स्टाइलिस्ट पिक्चर्स शेयर करती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)


गीता फोगाट पर ही फिल्म दंगल बनी
गीता फोगाट के जीवन पर फिल्म दंगल बन चुकी हैं। 2016 में यह फिल्म रिलीज हुयी थी। फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे। वहीं फिल्म में गीता का रोल फातिमा शेख व जयरा वासिम ने निभाया था।

View this post on Instagram

A post shared by Geeta Phogat (@geetaphogat)